मधेपुरा: जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र के भतनी ओपी स्थित रौता पंचायत क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने आलू के खेत में एक महिला और उसकी मासूम बेटी की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी. खेत के पास से गुजर रहे ग्रामीणों ने शव देखे तो घटना की जानकारी हुई.
इस घटना के बाद से गांव में सनसनी का माहौल है. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर छानबीन में जुटी है.
मां-बेटी का गला रेता
रौता पंचायत के वार्ड संख्या 1 में अज्ञात अपराधियों ने आलू के खेत में गई कंचन देवी (24) और उसकी बेटी पांच वर्षीय बेटी गुड़िया की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी. खेत के पास से गुजर रहे ग्रामीणों ने शव देखे तो घटना की जानकारी हुई. उधर मृतक महिला के परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो उसका भाई संजीव कुमार मौके पर पहुंच गया. संजीव ने बताया कि कंचन का पति सुनील यादव पंजाब में रहकर मजदूरी करता है. बहन और भांजी गांव में अकेली ही रहती थीं. उसने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि इससे पहले भी उसके परिवार के ऊपर कई जानलेवा हमले हो चुके हैं. लेकिन पुलिस की ओर से किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गई.
अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज
इधर घटना से गांव में सनसनी का माहौल है. वहीं, परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. डॉक्टर संतोष कुमार ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अन्य कारणों का पता चल पाएगा. वहीं, पुलिस ने परिजनों की तहरीर के अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है. अभी तक किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.