ETV Bharat / state

मधेपुरा: ब्याज का पैसा नहीं मिलने पर परिवार को घर में किया कैद, पुलिस ने निकाला बाहर - उदाकिशुनगंज अनुमंडल

मधेपुरा में ब्याज का पैसा नहीं देने पर साहूकार ने पूरे परिवार को घर में बंद कर दिया. पुलिस ने घर का ताला तोड़कर घर में दो दिनों से बंद महिला और दो बच्चों को सकुशल बाहर निकाला.

moneylender imprisoned family in madhepura
ब्याज का पैसा नहीं मिलने पर परिवार को घर में किया कैद
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 11:23 PM IST

Updated : Mar 18, 2020, 11:53 PM IST

मधेपुरा: जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल के चौसा थाना क्षेत्र के पूर्वी पंचायत वार्ड संख्या चार में रहने वाले एक परिवार को कर्ज का पैसा ना चुकाने की बड़ी कीमत चुकानी पड़ी. अपने पैसे की उगाही के लिए साहूकार ने पूरे परिवार को दो दिनों तक घर में बंद रखा.

स्वरोजगार के लिए लिया था 13 लाख
मामला चौसा पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर चार निवासी मृत्युंजय पांडे उर्फ सीटू कुमार से जुड़ा है. जिन्होंने स्वरोजगार के लिए तकरीबन 3 साल पहले भटगामा निवासी विनोद सिंह से ब्याज पर तकरीबन 13 लाख रुपये लिए थे. जिसका ब्याज विनोद सिंह ने 45 हजार रुपये प्रति माह तय किया था. पीड़ित परिवार के अनुसार ब्याज का पैसा लगातार चुकाया जा रहा था. लेकिन कुछ आर्थिक समस्याओं की वजह से बीते महीने ब्याज का पैसा नहीं चुकाया जा सका.

madhepura
परिवार को घर से बाहर निकालते पुलिस

पुलिस ने निकाला बाहर
समय रहते ब्याज का पैसा नहीं मिलने से विनोद सिंह ने मृत्युंजय की पत्नी और उसके दो बच्चों को उनके ही घर में कैद कर मुख्य गेट पर ताला लगा दिया. इस घटना के दौरान मृत्युंजय किसी काम से जिले से बाहर गये थे. वहीं जब विनोद सिंह के इस तुगलकी फरमान की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने चौसा थाना को तुरंत इसकी जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का ताला तोड़कर घर में दो दिनों से बंद महिला और दो बच्चों को सकुशल बाहर निकाला.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: जमुई: मैट्रिक की कॉपी जांच में शामिल नहीं होने वाले 58 शिक्षक निलंबित

जांच में जुटी पुलिस
परिजनों ने बताया कि विनोद सिंह हथियार लेकर घर पर पहुंचा था और पैसा नहीं लौटाने के एवज में बहू और दो मासूम बच्चों को घर में ताला लगाकर कैद कर दिया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में विनोद सिंह पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.

मधेपुरा: जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल के चौसा थाना क्षेत्र के पूर्वी पंचायत वार्ड संख्या चार में रहने वाले एक परिवार को कर्ज का पैसा ना चुकाने की बड़ी कीमत चुकानी पड़ी. अपने पैसे की उगाही के लिए साहूकार ने पूरे परिवार को दो दिनों तक घर में बंद रखा.

स्वरोजगार के लिए लिया था 13 लाख
मामला चौसा पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर चार निवासी मृत्युंजय पांडे उर्फ सीटू कुमार से जुड़ा है. जिन्होंने स्वरोजगार के लिए तकरीबन 3 साल पहले भटगामा निवासी विनोद सिंह से ब्याज पर तकरीबन 13 लाख रुपये लिए थे. जिसका ब्याज विनोद सिंह ने 45 हजार रुपये प्रति माह तय किया था. पीड़ित परिवार के अनुसार ब्याज का पैसा लगातार चुकाया जा रहा था. लेकिन कुछ आर्थिक समस्याओं की वजह से बीते महीने ब्याज का पैसा नहीं चुकाया जा सका.

madhepura
परिवार को घर से बाहर निकालते पुलिस

पुलिस ने निकाला बाहर
समय रहते ब्याज का पैसा नहीं मिलने से विनोद सिंह ने मृत्युंजय की पत्नी और उसके दो बच्चों को उनके ही घर में कैद कर मुख्य गेट पर ताला लगा दिया. इस घटना के दौरान मृत्युंजय किसी काम से जिले से बाहर गये थे. वहीं जब विनोद सिंह के इस तुगलकी फरमान की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने चौसा थाना को तुरंत इसकी जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का ताला तोड़कर घर में दो दिनों से बंद महिला और दो बच्चों को सकुशल बाहर निकाला.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: जमुई: मैट्रिक की कॉपी जांच में शामिल नहीं होने वाले 58 शिक्षक निलंबित

जांच में जुटी पुलिस
परिजनों ने बताया कि विनोद सिंह हथियार लेकर घर पर पहुंचा था और पैसा नहीं लौटाने के एवज में बहू और दो मासूम बच्चों को घर में ताला लगाकर कैद कर दिया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में विनोद सिंह पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Mar 18, 2020, 11:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.