मधेपुराः जिले के बिहारीगंज थाना क्षेत्र में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि भुट्टा चोरी करने के आरोप में आरोपी युवक को पहले तो ग्रामीणों ने बांध दिया फिर उसकी जमकर पिटाई कर दी. जब इतना से भी मन नहीं भरा तो युवक का सिर मुंडवा दिया, फिर चेहरे पर कालिख पोतकर उसे गांव में घूमाया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है. हांलाकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
इसे भी पढ़ेंः किशनगंज SHO हत्याकांडः भाई ने कहा- 'हुई है साजिश, टीम में साथ गए पुलिसकर्मियों का खंगाला जाए कॉल डिटेल'
वीडियो वायरल होने के बाद हुआ खुलासा
इस घटना के बारे में यह भी बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने युवक के साथ खेत में और भी घिनौनी कृत्यों को अंजाम दिया है. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद खुलासा हुआ है. इसके बाद मधेपुरा के एसपी योगेंद्र कुमार ने मामले को संज्ञान में लिया. उसके बाद पीड़ित के पिता के बयान पर बिहारगंज थाने में सात नामजद और पच्चीस अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ेंः वैशाली में मॉब लिंचिंग: चोरी के आरोप में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या, दूसरे की पुलिस ने बचाई जान
दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
इस मामले में एसपी ने कहा कि बहुत ही गंभीर मामला है. जांच कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मिली जानकारी के मुताबिक, घटना बीते 8 अप्रैल की बताई जा रही है. बताया जाता है कि कुस्थन गांव निवासी झकस शर्मा ने गांव के ही प्रमोद यादव के खेत से भुट्टा की चोरी कर ली थी. जिसके बाद खेत मालिक ने गुस्से में आकर इस घटना को अंजाम दिया. अभी तक इस मामले में पुलिस के हाथ खाली है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.