मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष (Land Dispute In Madhepura) हो गया. खेत जोतने के लिए हुई मारपीट में गोलीबारी भी की गयी. जिसमें एक शख्स को गोली लग गयी. आनन-फानन में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और शव को एनएच 106 कॉलेज चौक पर रखकर प्रदर्शन करने लगे. मामला साहूगढ़ के कारू टोला का है.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में डबल मर्डर, कलयुगी बटे ने की मां-बाप की हत्या
खेत जोतने के लिए मारपीट और फायरिंग: जानकारी के मुताबिक साहूगढ़ कारू टोला निवासी सुरेश यादव और उनके पड़ोसी के बीच जमीन के एक टुकड़े के लिए विवाद चल रहा था. बुधवार की सुबह खेत जोतने के दौरान दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गयी. देखते-देखते मामला मारपीट से गोलीबारी तक पहुंच गया. फायरिंग में सुरेश यादव को दो गोली (Man Shot Dead In Madhepura) लगी. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया.
"कल हम पहले से खेत जोत दिए थे. आज वो लोग आ गए और खेत जोत दिया. हमलोग खेत पर गए थे. पिताजी घर पर थे. तभी रविन्द्र यादव घर पहुंचा और पिताजी को पकड़ लिया. सदानंद यादव ने गोली चला दी" - अमरदीप कुमार, मृतक का पुत्र
''घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची है. मामले की छानबीन की जा रही है. मामला भूमि विवाद का बताया जा रहा है.'' - अखिलेश कुमार, मधेपुरा सदर थाना अध्यक्ष
मौत के बाद मचा बवाल, NH किया जाम: कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में घायल सुरेश की इलाज के दौरान मौत हो गयी. जैसे ही यह खबर मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों को मिली, वे आक्रोशित हो गए और शव को लेकर NH106 कॉलेज चौक पहुंच गए. इसके बाद शव को बीच सड़क पर रख दिया. साथ ही टायर-ट्यूब में आग लगाकर सड़क को जामकर प्रदर्शन करने लगे. सड़क जाम होते ही दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं.