ETV Bharat / state

मधेपुरा में हत्या : अपराधियों ने मकरध्वज सिंह को गोलियों से भून डाला - etv bihar news

मधेपुरा में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. अपराधी प्रवृति के एक शख्स को गोलियों से भून डाला गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

makardhwaj
makardhwaj
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 8:14 AM IST

मधेपुरा : बिहार के मधेपुरा जिले में एक शख्स की गोली मारकर हत्या (murder in madhepura) कर दी गयी है. मृतक की शिनाख्त के मकरध्वज सिंह (Makardhwaj Singh Madhepura) के रूप में हुई है. चौसा थाना क्षेत्र के कलासन गांव में अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें- अररिया अपने साले से मिलने जा रहे एक व्यक्ति को अपराधियों ने मारी गोली

जानकारी के अनुसार, कलासन निवासी मकरध्वज सिंह आपराधिक चरित्र का व्यक्ति था. हाल में ही जेल से बाहर निकला था. बीती रात मकरध्वज सिंह (उम्र-46) बुढ़ानाथ मंदिर से लहेरी मुहल्ला के रास्ते अपने घर जा रहा था. इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसके सिर और पेट में गोली मार दी.

गोली की आवाज सुनकर जबतक आसपास के लोग घटनास्थल तक पहुंचे अंधेरे का फायदा उठाते हुए अपराधी फरार हो चुके थे. मृतक के घर में उसकी वृद्ध मां, पत्नी और तीन बेटा है. हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें- मधेपुरा में कलियुगी बेटे ने पिता की गला रेतकर ली जान, इलाके में सनसनी

सूचना मिलने पर चौसा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर जांच पड़ताल में जुट गयी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक मकरधुवज सिंह पर भी पूर्व से आपराधिक मामले दर्ज थे. हाल में ही जमानत पर छूट कर जेल से बाहर आया था.

घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है. मृतक के घर मातमी सन्नाटा पसर गया है. बता दें कि पिछले रविवार को भी चौसा थाना क्षेत्र के लौआलगान निवासी जाप नेता को भी अपराधियों द्वारा गोली मारी गई थी, जो जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मधेपुरा : बिहार के मधेपुरा जिले में एक शख्स की गोली मारकर हत्या (murder in madhepura) कर दी गयी है. मृतक की शिनाख्त के मकरध्वज सिंह (Makardhwaj Singh Madhepura) के रूप में हुई है. चौसा थाना क्षेत्र के कलासन गांव में अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें- अररिया अपने साले से मिलने जा रहे एक व्यक्ति को अपराधियों ने मारी गोली

जानकारी के अनुसार, कलासन निवासी मकरध्वज सिंह आपराधिक चरित्र का व्यक्ति था. हाल में ही जेल से बाहर निकला था. बीती रात मकरध्वज सिंह (उम्र-46) बुढ़ानाथ मंदिर से लहेरी मुहल्ला के रास्ते अपने घर जा रहा था. इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसके सिर और पेट में गोली मार दी.

गोली की आवाज सुनकर जबतक आसपास के लोग घटनास्थल तक पहुंचे अंधेरे का फायदा उठाते हुए अपराधी फरार हो चुके थे. मृतक के घर में उसकी वृद्ध मां, पत्नी और तीन बेटा है. हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें- मधेपुरा में कलियुगी बेटे ने पिता की गला रेतकर ली जान, इलाके में सनसनी

सूचना मिलने पर चौसा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर जांच पड़ताल में जुट गयी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक मकरधुवज सिंह पर भी पूर्व से आपराधिक मामले दर्ज थे. हाल में ही जमानत पर छूट कर जेल से बाहर आया था.

घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है. मृतक के घर मातमी सन्नाटा पसर गया है. बता दें कि पिछले रविवार को भी चौसा थाना क्षेत्र के लौआलगान निवासी जाप नेता को भी अपराधियों द्वारा गोली मारी गई थी, जो जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.