मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा में दिनदहाड़े ग्रामीण बैंक में लूट (Loot from Gramin Bank in Madhepura) की घटना हुई है. 5 मिनट में 5 हथियारबंद अपराधियों ने 9 लाख 25 हजार 741 रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद से सभी अपराधी फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- नालंदा शराब कांड के बाद जागा प्रशासन.. अवैध मकानों पर चस्पा किया नोटिस.. नाराज ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
मिली जानकारी के अनुसार, बेखौफ अपराधियों ने मधेपुरा सदर अनुमंडल के कुमारखंड थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित यूबीजीबी बैंक से 9 लाख रुपये से अधिक लूट लिए. बताया जा रहा है कि गुरुवार करीब 11 बज कर 40 मिनट पर बाइक पर सवार 5 की संख्या में आए हथियारबंद अपराधी बैंक में घुस गए. हथियार का भय दिखाते हुए 9 लाख 25 हजार 741 रुपये लूट कर मौके से फरार हो गए. इस दौरान अपराधियों ने शाखा प्रबंधक का बैग और मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गए.
'हथियारबंद अपराधी लगातार गोली मार देने की धमकी दे रहे थे. वो सभी लोग मफलर और मास्क से चेहरा को ढ़के हुए थे. अपराधी मात्र 5 मिनट में इस लूट की वारदात को अंजाम दिए. ठंड के कारण बैंक में भीड़ भी कम थी.' - चंदन ठाकुर, शाखा प्रबंधक
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस के वरीय अधिकारी पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं. इस संबंध में एसपी राजेश कुमार ने बताया कि घटना के सूचना के बाद एसडीपीओ अजय नारायण यादव और थानाध्यक्ष को घटनास्थल पर भेजा गया है. पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है. जल्द ही पुलिस सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले की खुलास कर देगी.
ये भी पढ़ें- 16 साल में 23 गुणा बढ़ोत्तरी: जब नीतीश बने थे CM तब 867 थी महिला पुलिसकर्मियों की संख्या और आज 20 हजार के पास
ये भी पढ़ें- लालू-तेजस्वी की तारीफ.. BJP को टारगेट कर CM नीतीश को बताया करीबी.. आखिर मुकेश सहनी चाहते क्या हैं?
नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP