ETV Bharat / state

बड़ी संख्या में बच्चे हो रहे बीमार, रोज सदर अस्पताल आ रहे 500 मरीज - Viral Fever in madhepura

मधेपुरा सदर अस्पताल में इन दिनों रोज करीब 500 मरीज आ रहे हैं, जिनमें बच्चों की बड़ी तादाद है. मरीजों में बुखार, खांसी और जुकाम के लक्षण देखे जा रहे हैं. बड़ी संख्या में बीमारों की संख्या को देखते हुए लोगों को वायरल बुखार का डर सता रहा है.

मधेपुरा सदर अस्पताल
मधेपुरा सदर अस्पताल
author img

By

Published : Sep 25, 2021, 5:10 PM IST

मधेपुराः बदलते मौसम के बीच जिले में बुखार, खांसी और जुकाम के मरीज काफी संख्या में बढ़े हैं. बीते तीन दिनों के भीतर जिले के सदर अस्पताल (Madhepura Sadar Hospital) में करीब 500 मरीज इलाज करवाने के लिए पहुंच रहे हैं, जिनमें बच्चों की बड़ी तादाद है. भारी संख्या में बीमारों को देखते हुए लोगों को वायरल फीवर (Viral Fever) के प्रकोप की आशंका हो रही है.

इसे भी पढ़ें- NMCH में वायरल बुखार से 6 बच्चों की मौत, परिजनों ने कहा- अस्पताल में नहीं मिल रही दवा

इस संबंध में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. भूपेन्द्र कुमार और डॉ श्याम नंदन ने बताया कि ये मामले सामान्य तौर पर मौसम बदलने के कारण आ रहे हैं. कभी तेज धूप तो कभी बारिश का असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है, जिस कारण से वे बीमार पड़ रहे हैं. डीपीएम प्रिंस कुमार ने भी बताया कि गर्मी से अब शरद ऋतु की ओर हमलोग प्रवेश कर रहे हैं और इसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ता है. लेकिन इससे डरने की जरुरत नहीं है. यह हल्की सर्दी-बुखार के लक्षण हैं. यह वायरल फीवर का मामला नहीं है.

देखें वीडियो

इसे लेकर डीपीएम ने कहा कि अगर स्थिति बिगड़ती भी है तो स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है. ऐसी स्थिति अगर आती है तो इससे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम तैयार है.

इसे भी पढ़ें- क्या एक साथ चार बड़ी बीमारियों से लड़ने के लिए तैयार है बिहार?

"सदर अस्पताल में अब लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल रही है. सदर अस्पताल पर लोगों का भरोसा बढ़ा है, जिस कारण से मरीजों की भीड़ देखने को मिल रही है. वायरल फीवर संक्रमण जैसा कोई मामला फिलहाल मधेपुरा में नहीं है. अगर ऐसी स्थिति आती है तो उससे निपटने के लिए पूरी तैयारी है"- डॉ अमरेंद्र नारायण साही, सिविल सर्जन

बता दें कि सूबे में इन दिनों वायरल फीवर का काफी प्रकोप है. लगातार इसके मामले सामने आ रहे हैं. इसकी चपेट में आने से गांव के गांव बीमार पड़ रहे हैं. मधेपुरा सदर अस्पताल में भी बढ़ती मरीजों की तादाद को देखते हुए लोगों को वायरल बुखार की चिंता हो रही है, लेकिन डॉक्टरों ने इससे इंकार किया है.

मधेपुराः बदलते मौसम के बीच जिले में बुखार, खांसी और जुकाम के मरीज काफी संख्या में बढ़े हैं. बीते तीन दिनों के भीतर जिले के सदर अस्पताल (Madhepura Sadar Hospital) में करीब 500 मरीज इलाज करवाने के लिए पहुंच रहे हैं, जिनमें बच्चों की बड़ी तादाद है. भारी संख्या में बीमारों को देखते हुए लोगों को वायरल फीवर (Viral Fever) के प्रकोप की आशंका हो रही है.

इसे भी पढ़ें- NMCH में वायरल बुखार से 6 बच्चों की मौत, परिजनों ने कहा- अस्पताल में नहीं मिल रही दवा

इस संबंध में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. भूपेन्द्र कुमार और डॉ श्याम नंदन ने बताया कि ये मामले सामान्य तौर पर मौसम बदलने के कारण आ रहे हैं. कभी तेज धूप तो कभी बारिश का असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है, जिस कारण से वे बीमार पड़ रहे हैं. डीपीएम प्रिंस कुमार ने भी बताया कि गर्मी से अब शरद ऋतु की ओर हमलोग प्रवेश कर रहे हैं और इसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ता है. लेकिन इससे डरने की जरुरत नहीं है. यह हल्की सर्दी-बुखार के लक्षण हैं. यह वायरल फीवर का मामला नहीं है.

देखें वीडियो

इसे लेकर डीपीएम ने कहा कि अगर स्थिति बिगड़ती भी है तो स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है. ऐसी स्थिति अगर आती है तो इससे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम तैयार है.

इसे भी पढ़ें- क्या एक साथ चार बड़ी बीमारियों से लड़ने के लिए तैयार है बिहार?

"सदर अस्पताल में अब लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल रही है. सदर अस्पताल पर लोगों का भरोसा बढ़ा है, जिस कारण से मरीजों की भीड़ देखने को मिल रही है. वायरल फीवर संक्रमण जैसा कोई मामला फिलहाल मधेपुरा में नहीं है. अगर ऐसी स्थिति आती है तो उससे निपटने के लिए पूरी तैयारी है"- डॉ अमरेंद्र नारायण साही, सिविल सर्जन

बता दें कि सूबे में इन दिनों वायरल फीवर का काफी प्रकोप है. लगातार इसके मामले सामने आ रहे हैं. इसकी चपेट में आने से गांव के गांव बीमार पड़ रहे हैं. मधेपुरा सदर अस्पताल में भी बढ़ती मरीजों की तादाद को देखते हुए लोगों को वायरल बुखार की चिंता हो रही है, लेकिन डॉक्टरों ने इससे इंकार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.