ETV Bharat / state

जन-गण-मन यात्रा के दौरान मधेपुरा पहुंचे कन्हैया कुमार, केंद्र सरकार पर बोला जमकर हमला - Madhepura

जन संघर्ष मोर्चा की ओर से  एनपीआर, एनआरसी और सीएए के विरोध में जन-गण-मन यात्रा आयोजित की गई है. इसी क्रम में कन्हैया कुमार ने जिले के सिंघेश्वर थानाक्षेत्र के झीटकिया गांव में आम सभा को संबोधित किया.

मधेपुरा
मधेपुरा पहुंचे कन्हैया कुमार
author img

By

Published : Feb 6, 2020, 10:25 PM IST

मधेपुरा: जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष सह सीपीआई नेता कन्हैया कुमार जन-गण-मन यात्रा के दौरान गुरुवार को मधेपुरा पहुंचे. यहां सीपीआई कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. जहां उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला.

मधेपुरा
मौके पर जुटी भीड़

सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम
बता दें कि जन संघर्ष मोर्चा की ओर से एनपीआर, एनआरसी और सीएए के विरोध में जन-गण-मन यात्रा आयोजित की गई है. इसी क्रम में कन्हैया कुमार ने जिले के सिंघेश्वर थानाक्षेत्र के झीटकिया गांव में आम सभा को संबोधित किया. इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से काफी पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

पेश है रिपोर्ट

'29 फरवरी को गांधी मैदान में महारैली'
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कन्हैया कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बापू की बलिदान दिवस 30 जनवरी है. 30 जनवरी 1948 को आतंकवादी नाथूराम गोडसे ने बापू की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उसी बलिदान दिवस के मौके पर पश्चिम चंपारण से जन-गण-मन यात्रा की शुरुआत की गई है. जो 29 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में नागरिकता बचाओ, देश बचाओ महारैली में तब्दील होगी.

'जागरूक होने की जरूरत'
साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार हर सरकारी तंत्र के निजीकरण करने में लगी हुई है. भारत पेट्रोलियम हो एलआईसी हो या बीएसएनएल हो, सभी का निजीकरण किया जा रहा है. जब सरकारी स्कूल, सरकारी ऑफिस और सरकारी संस्था नहीं चाहिए. तो हमें यह सांसद और प्रधानमंत्री क्यों चाहिए. लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जजों ने संविधान पर खतरा की बात कही थी. संविधान पर खतरा है और संविधान को बचाने की जरूरत है.

मधेपुरा: जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष सह सीपीआई नेता कन्हैया कुमार जन-गण-मन यात्रा के दौरान गुरुवार को मधेपुरा पहुंचे. यहां सीपीआई कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. जहां उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला.

मधेपुरा
मौके पर जुटी भीड़

सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम
बता दें कि जन संघर्ष मोर्चा की ओर से एनपीआर, एनआरसी और सीएए के विरोध में जन-गण-मन यात्रा आयोजित की गई है. इसी क्रम में कन्हैया कुमार ने जिले के सिंघेश्वर थानाक्षेत्र के झीटकिया गांव में आम सभा को संबोधित किया. इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से काफी पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

पेश है रिपोर्ट

'29 फरवरी को गांधी मैदान में महारैली'
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कन्हैया कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बापू की बलिदान दिवस 30 जनवरी है. 30 जनवरी 1948 को आतंकवादी नाथूराम गोडसे ने बापू की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उसी बलिदान दिवस के मौके पर पश्चिम चंपारण से जन-गण-मन यात्रा की शुरुआत की गई है. जो 29 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में नागरिकता बचाओ, देश बचाओ महारैली में तब्दील होगी.

'जागरूक होने की जरूरत'
साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार हर सरकारी तंत्र के निजीकरण करने में लगी हुई है. भारत पेट्रोलियम हो एलआईसी हो या बीएसएनएल हो, सभी का निजीकरण किया जा रहा है. जब सरकारी स्कूल, सरकारी ऑफिस और सरकारी संस्था नहीं चाहिए. तो हमें यह सांसद और प्रधानमंत्री क्यों चाहिए. लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जजों ने संविधान पर खतरा की बात कही थी. संविधान पर खतरा है और संविधान को बचाने की जरूरत है.

Intro:एंकर
अपनी जन-गण-मन यात्रा के दौरान जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार आज मधेपुरा पहुंचे जहां उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला।


Body:सब-हेडिंग
मधेपुरा पहुंचे कन्हैया कुमार, केंद्र सरकार पर बोला जमकर हमला, 29 फरवरी को पटना में होगी रैली, बुनियादी सवालों से भटका रही सरकार,धंधेबाजों की दुकानें करेंगे बंद।

वी.ओ
एनपीआर एनआरसी और सीएए के विरोध में जन संघर्ष मोर्चा द्वारा आयोजित जन गण मन यात्रा के दौरान आज कन्हैया कुमार मधेपुरा पहुंचे जहां भारी सुरक्षा के बीच सिंघेश्वर थाना क्षेत्र के झीटकिया गांव में उन्होंने आम सभा को संबोधित किया।

•कन्हैया ने केंद्र सरकार की नीतियों को धर्म के नाम पर बांटने वाला बताया और कहा कि देश एक बार धर्म के आधार पर बट चुका है लेकिन अब इसे बटने नहीं दिया जाएगा और धर्म का धंधा करने वालों का धंधा बंद किया जाएगा।

•कन्हैया ने कहा कि सरकार संविधान की ताकत को कमजोर करने के लिए और लोगों को मूल मुद्दे से भटकाने के लिए धर्म का उन्माद फैला रही है।लोगों को एनआरसी और जुमले में फसा कर सरकारी संपत्ति को बेचा जा रहा है।

•इस दौरान उन्होंने एनआरसी एनपीआर और सीएए के विरोध में आमलोगों से जनसमर्थन मांगा और उसके विरुद्ध आम जनता से लड़ने का आह्वान किया।

•कन्हैया ने 29 फरवरी को पटना में आयोजित एनआरसी, एनपीआर और सीएए के विरोध में आयोजित रैली में शामिल होने की आम लोगों से अपील की।

•वहीं उन्होंने अमित शाह के बेटे को बीसीसीआई का अध्यक्ष बनाए जाने की बात पर जमकर तंज कसा।

•कन्हैया ने कहा कि 45 वर्षों में देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी की स्थिति बनी है। पिछले 5 वर्षों में तीन करोड़ 16 लाख लोगों की नौकरी जा चुकी है।


Conclusion:वही इस जनसभा में कन्हैया कुमार का समर्थन करने पहुंची महिलाओं ने भी केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए एनआरसी और सीएए को वापस लेने की मांग की।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.