ETV Bharat / state

JDU का शरद यादव पर तंज, कहा- बेटे-दामाद के लिए जीवन के अंतिम पड़ाव में थाम लिया लालटेन

जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि शरद यादव ने अपने बेटे-दामाद को राजनीति में स्टेब्लिश करने के लिए जीवन के अंतिम पड़ाव में लालटेन थाम लिए.

निखिल मंडल JDU प्रवक्ता
author img

By

Published : Apr 1, 2019, 7:13 PM IST

मधेपुरा: बिहार में राजनीतिक पारा उफान पर है. जेडीयू ने शरद यादव के आरजेडी में शामिल होने को लेकर जमकर निशाना साधा है. जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल ने तंज कसते हुए कहा है कि शरद यादव जीवन के अंतिम पड़ाव में अपने बेटे, दामाद के लिए लालटेन का हाथ थामे हैं.

निखिल मंडल ने कहा किलालू यादव ने जनता दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के सवाल पर शरद यादव का साथ छोड़ दिया थातब लालू यादव ने राष्ट्रीय जनता दल पार्टी बना ली थी. आज उसी राष्ट्रीय जनता में शरद यादव शामिल हो गए. जो उन्हें शोभा नहीं दे रहा है.

निखिल मंडल JDU प्रवक्ता

जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि शरद यादव ने अपने बेटे-दामाद को राजनीति में स्टेब्लिश करने के लिए जीवन के अंतिम पड़ाव में लालटेन थाम लिए. जबकि लालू यादव ने शरद यादव को रांची के होटवार जेल का तीन बार परिक्रमा कराकर फिर अंत में अपना वही लालटेन थमा दिया और बदला लेकर हिसाब किताब बराबर कर लिया.

मधेपुरा: बिहार में राजनीतिक पारा उफान पर है. जेडीयू ने शरद यादव के आरजेडी में शामिल होने को लेकर जमकर निशाना साधा है. जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल ने तंज कसते हुए कहा है कि शरद यादव जीवन के अंतिम पड़ाव में अपने बेटे, दामाद के लिए लालटेन का हाथ थामे हैं.

निखिल मंडल ने कहा किलालू यादव ने जनता दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के सवाल पर शरद यादव का साथ छोड़ दिया थातब लालू यादव ने राष्ट्रीय जनता दल पार्टी बना ली थी. आज उसी राष्ट्रीय जनता में शरद यादव शामिल हो गए. जो उन्हें शोभा नहीं दे रहा है.

निखिल मंडल JDU प्रवक्ता

जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि शरद यादव ने अपने बेटे-दामाद को राजनीति में स्टेब्लिश करने के लिए जीवन के अंतिम पड़ाव में लालटेन थाम लिए. जबकि लालू यादव ने शरद यादव को रांची के होटवार जेल का तीन बार परिक्रमा कराकर फिर अंत में अपना वही लालटेन थमा दिया और बदला लेकर हिसाब किताब बराबर कर लिया.

Intro:मधेपुरा।जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता ने शरद यादव पर कसा तंज कहा जीवन के अंतिम पड़ाव में अपने बेटे,दामाद को राजनीति में स्टेब्लिस्ट करने और अपने एक टिकट के लिए लालू यादव का लालटेन थाम लिये।


Body:जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल ने शरद यादव पर मधेपुरा में बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि जिस लालू यादव से जनता दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के सवाल पर शरद यादव से अलग होकर लालू यादव ने अलग होकर अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल बनाये थे। आज उसी राष्ट्रीय जनता में शामिल होकर शरद यादव ने महज अपने एक टिकट और बेटे दामाद को राजनीति में स्टेब्लिस्ट करने के लिए जीवन के अंतिम पड़ाव में लालटेन थाम लिए जो उन्हें शोभा नहीं दे रहे हैं।और इसके लिए शरद यादव को जीवन भर फजीहत झेलनी पड़ेगी।प्रवक्ता श्री मंडल ने कहा कि लालू यादव शरद यादव को रांची के होटवार जेल का तीन बार परिक्रमा कराकर फिर अंत में अपना वही लालटेन थमाया जो शरद यादव विरोध में बना था। इस प्रकार लालू यादव ने अपना बदला लेकर हिसाब किताब बराबर कर लिए।बाइट---1----निखिल मंडल----प्रदेश प्रवक्ता जेडीयू।


Conclusion:अब देखना होगा कि शरद यादव को लालू का लालटेन चुनावी नैया इस बार पार लगाता है या नहीं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.