मधेपुरा: बिहार में राजनीतिक पारा उफान पर है. जेडीयू ने शरद यादव के आरजेडी में शामिल होने को लेकर जमकर निशाना साधा है. जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल ने तंज कसते हुए कहा है कि शरद यादव जीवन के अंतिम पड़ाव में अपने बेटे, दामाद के लिए लालटेन का हाथ थामे हैं.
निखिल मंडल ने कहा किलालू यादव ने जनता दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के सवाल पर शरद यादव का साथ छोड़ दिया थातब लालू यादव ने राष्ट्रीय जनता दल पार्टी बना ली थी. आज उसी राष्ट्रीय जनता में शरद यादव शामिल हो गए. जो उन्हें शोभा नहीं दे रहा है.
जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि शरद यादव ने अपने बेटे-दामाद को राजनीति में स्टेब्लिश करने के लिए जीवन के अंतिम पड़ाव में लालटेन थाम लिए. जबकि लालू यादव ने शरद यादव को रांची के होटवार जेल का तीन बार परिक्रमा कराकर फिर अंत में अपना वही लालटेन थमा दिया और बदला लेकर हिसाब किताब बराबर कर लिया.