मधेपुराः जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने महागठबंधन में शामिल नहीं किए जाने को लेकर लालू यादव और नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के शीर्ष नेताओं पर जब-जब आफत आई, तब-तब मैं जरासंघ की तरह खड़ा रहा हूं, फिर भी ये नेता अपना बड़ा दिल मेरे प्रति नहीं दिखा रहें हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि मेरा बिहार की तेरह करोड़ जनता से गठबंधन है, महागठबंधन से गठबंधन हो या नहीं हो उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
ये भी पढ़ेंः Bihar Caste Survey Report: 'जातीय गणना किसी धर्म जाति के खिलाफ नहीं, इसे पूरे देश में लाना चाहिए'- पप्पू यादव
"मुझे चमचई वाली राजनीति नहीं आती है. मेरा गठबंधन विचारों से है. महागठबंधन के शीर्ष नेताओं के साथ मैं जरासंघ की तरह खड़ा रहा हूं, ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स का हमला जब -जब हुआ , तब -तब पप्पू यादव ने जमकर आवाज उठाने का काम किया और खुलकर साथ में खड़ा रहा. कांग्रेस के भी समर्थन में रहा फिर भी पता नहीं हम से क्या एलर्जी है. आखिर हमसे प्राब्लम क्या है "- पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो
पप्पू ने लालू-नीतीश पर साधा निशानाः निशाना लालू नीतीश पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता अपने को राजा समझते हैं तो समझे. मेरा राजा तो आम जनता और गरीब लोग है. पप्पू यादव ने कहा कि जब राहुल गांधी दो कदम पीछे हटकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए बड़ा दिल दिखा सकते तो फिर लालू यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में बड़ा दिल क्यों नहीं दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब जब लालू परिवार पर हमला हुआ तब तब व्यक्तिगत रूप से साथ में खड़ा रहकर आवाज उठाने का काम किया. अब तो लालू यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बता सकते है क्यों हमसे दूरी बना रहे हैं.