मधेपुरा: जिले में कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया. मानव श्रृंखला में सैकड़ों की संख्या में राजद, कांग्रेस, सीपीआईएम और भाकपा-माले के कार्यकर्ता शामिल हुए. मानव श्रृंखला जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंड में पार्टी द्वारा निर्धारित सड़कों पर लोग सुबह के 10 बजे से ही पहुंचने लगे थे.
राजद विधायक रहे मौजूद
मधेपुरा सदर के राजद विधायक सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री चंद्रशेखर खुद अनुमंडल कार्यालय के सामने मुख्य बाजार के सड़क पर मानव शृंखला में कार्यकर्ताओं के साथ डटे रहे. इसके अलावे सीपीआई, सीपीआईएम और कांग्रेस पार्टी के नेता भी अलग-अलग जगहों पर नेतृत्व करते देखे गये.
ये भी पढ़ें: पटना: महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि पर राज्यपाल और CM नीतीश ने दी श्रद्धांजलि
कृषि कानून वापस लेने की मांग
बता दें पहली बार महागठबंधन के नेताओं द्वारा पंचायत स्तर पर भी मानव श्रृंखला आयोजित की गई. जिसमें भारी संख्या में किसान तबके के लोग भी शामिल हुए. इस मौके पर राजद विधायक सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री चंद्रशेखर ने जमकर केंद्र सरकार पर बरसते हुए कृषि कानून वापस लेने की मांग की.