मधेपुरा: जिले के डीआरडीए परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब यहां खड़ी कार से चोरों ने 4 लाख रुपये कैश पर हाथ साफ कर दिया. दिनदहाड़े हुई इस वारदात को कार के लॉक को तोड़कर अंजाम दिया गया. मामले में हैरानी वाली बात ये है कि डीआरडीए परिसर में सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी के साथ-साथ डीएम, एसपी और डीडीसी समेत अन्य अधिकारियों का कार्यालय है.
पीड़ित सकरपुरा बेतौना पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मकसूद आलम के मुताबिक, वो एक अन्य आदमी से पांच लाख रुपये कर्ज मांगकर लाया था. इसमें से एक लाख रुपये उनसे अपने काम के लिए खर्च किये. वहीं, कार में चार लाख रुपये छोड़ डीआरडीए कार्यालय गया हुआ था. इस दौरान अज्ञात चोरों ने गाड़ी का गेट तोड़कर रुपयों पर हाथ साफ कर दिया.
कैमरे में बोलने से बचते नजर आए अधिकारी
घटना की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष सुरेश सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की. वहीं, हैरत की बात ये रही कि पुलिस के किसी भी वरीय अधिकारी ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी.