ETV Bharat / state

मधेपुरा: जमीन विवाद में अंधाधुंध फायरिंग, एक पक्ष के 3 लोग घायल - जमीनी विवाद को लेकर जमकर गोलीबारी

मधेपुरा में जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर जमकर गोलीबारी की. इस घटना में तीन लोग घायल हो गए. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने हमला करने वालों पर केस दर्ज कर लिया है.

madhepura
अंधाधुंध गोलीबारी
author img

By

Published : Mar 6, 2020, 9:44 AM IST

मधेपुरा: जिले के सदर अनुमंडल के भर्राही ओपी क्षेत्र अंतर्गत मानिकपुर गोसाई टोला में जमीन विवाद को लेकर जमकर गोलीबारी हुई. जिसमें एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. वहीं, घायल पक्ष की ओर से थाने में हमला करने वाले लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

'अपराधियों ने की अंधाधुंध गोलीबारी'
बताया जा रहा है कि 48 कट्ठे के भूखंड को लेकर मानिकपुर गोसाई टोला में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर जमीन कब्जा करने की नियत से जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें एक महिला समेत तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार तकरीबन 50 की संख्या में आए अपराधियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की.

देखें पूरी रिपोर्ट

'जमीन कब्जा करने की नियत से की गोलीबारी'
घायल के परिजन रामवृक्ष यादव ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में निर्देश दिया था. उन्होंने कहा था कि आगामी शनिवार को जनता दरबार में अंचलाधिकारी की ओर से मामले की सुनवाई कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. लेकिन उससे पहले ही बेखौफ बदमाशों ने 50 की संख्या में आकर हमारे परिवार वालों के साथ जमीन कब्जा करने की नियत से गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल घायल पक्ष की ओर से थाने में हमला करने वाले लोगों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है.

मधेपुरा: जिले के सदर अनुमंडल के भर्राही ओपी क्षेत्र अंतर्गत मानिकपुर गोसाई टोला में जमीन विवाद को लेकर जमकर गोलीबारी हुई. जिसमें एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. वहीं, घायल पक्ष की ओर से थाने में हमला करने वाले लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

'अपराधियों ने की अंधाधुंध गोलीबारी'
बताया जा रहा है कि 48 कट्ठे के भूखंड को लेकर मानिकपुर गोसाई टोला में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर जमीन कब्जा करने की नियत से जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें एक महिला समेत तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार तकरीबन 50 की संख्या में आए अपराधियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की.

देखें पूरी रिपोर्ट

'जमीन कब्जा करने की नियत से की गोलीबारी'
घायल के परिजन रामवृक्ष यादव ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में निर्देश दिया था. उन्होंने कहा था कि आगामी शनिवार को जनता दरबार में अंचलाधिकारी की ओर से मामले की सुनवाई कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. लेकिन उससे पहले ही बेखौफ बदमाशों ने 50 की संख्या में आकर हमारे परिवार वालों के साथ जमीन कब्जा करने की नियत से गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल घायल पक्ष की ओर से थाने में हमला करने वाले लोगों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.