मधेपुरा: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election In Bihar) के 11वें चरण यानि अंतिम चरण के चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. इसी बीच मधेपुरा जिले में मतदान के दौरान दो गुटों में गोलीबारी (Firing Between Two Groups) हो गयी. इस घटना में दो लोगों की मौत (Two People Died) हो गयी. वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया.
ये भी पढ़ें:वैशाली में मतगणना के बाद के पक्षों के बीच जमकर मारपीट, 4 महिला समेत दर्जनभर लोग घायल
जिले के आलमनगर प्रखंड में मतदान के दौरान रातबरा पंचायत के बड़गांव में मतदान केंद्र के पास चुनावी रंजिश को लेकर दो वार्ड सदस्य उम्मीदवार के बीच जमकर गोलीबारी हुई. जिसमें एक वार्ड सदस्य उम्मीदवार बृजमोहन कुमार की गोली लगने से मौत हो गयी. जबकि एक अन्य घायल नथुनी शर्मा की मौत इलाज के दौरान हो गयी. जबकि एक घायल का इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक वार्ड सदस्य उम्मीदवार सहित तीन लोगों को गोली लगी थी. जिसमें से दो की मौत हो गई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि घटनास्थल के पास स्थित मतदान केंद्र पर मतदान को भी बाधित कर दिया गया है. इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गये है. पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें:Bihar Panchayat Election Clash: पंचायत चुनाव में वोट नहीं देने पर दबंगों ने युवक को मारी गोली
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP