मधेपुरा: जिले के चौसा बाजार में बीती रात जेनरल स्टोर की दूकान में अचानक आग लग गई. रात को गस्ती कर रहे पुलिस कर्मी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए आग बुझाने में जुट गये. अगर पुलिस कर्मी आग नहीं बुझाते तो बाजार की और कई दुकानों को नुकसान पहुंचता.
जानकारी के अनुसार चौसा बाजार स्थित संतोष भगत के जेनरल स्टोर में बीती रात अचानक आग लग गई. इसी बीच रात्रि गस्ती कर रही चौसा थाने की पुलिस की नजर आग पर पड़ी.
एसआई आलोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस कर्मी हल्ला मचाते हुए आग बुझाने में जुट गए. पुलिस के शोर-शराबे से आस-पास के लोगों की भी नींद खुली और चारों तरफ से लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें: VIDEO: गोपालगंज में जनप्रतिनिधियों ने बार बालाओं के संग लगाये अश्लील ठुमके
पीड़ित व्यवसायी संतोष भगत ने बताया कि एक लाख नकद सहित तीन लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जल कर राख हो गई है. अगर पुलिस की नजर आग पर नहीं पड़ती तो बाजार की गई दुकानें जलकर खाक हो जातीं.