मधेपुरा: जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के खारा बुधमा में महिला वॉर्ड पंच की निर्मम हत्या कर दी गई. वारदात उस वक्त की है जब वॉर्ड पंच अपने घर के बरामदे के बाहर सो रही थी. उसी वक्त अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी.
अपराधी मौके से हो गये फरार
दरअसल सुखासनी गांव वॉर्ड नं-12 में रहने वाली संजू देवी की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार वह अपने घर के बाहर बरामदे में सोयी हुई थी. उसी दौरान अपराधियों ने इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए.
अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज
बता दें कि मृतक वॉर्ड नं-12 में वॉर्ड पंच थीं. घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया. फिलहाल, मृतक के परिजनों ने थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.