मधेपुरा: मधेपुरा के मुरलीगंज थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग को लेकर ऑनर किलिंग के एक मामले को उजागर करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया. जीपीएस और शव को डिस्पोज करने में शामिल स्कॉर्पियो चालक से मामले का खुलासा हुआ. एसपी योगेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. बता दें कि बीते 9 दिसंबर को मुरलीगंज थाना में अरविंद कुमार उर्फ डिंपल द्वारा अपनी पुत्री रितिका कुमारी की अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अपहरण करने का मामला दर्ज कराया गया था.
ये भी पढ़ें- बिहार के लिए मंगल रहा अमंगल, 9 जिलों में हुए सड़क हादसे में 19 की मौत
परिजनों की तरफ बढ़ी शक की सूई
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस सघन जांच में जुट गई थी. इसी बीच 12 दिसंबर को मुरलीगंज बाजार से गुजरने बाली बेंगा नदी में तैरते हुए रितिका का शव मिला. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की वैज्ञानिक अनुसंधान की गयी. पता चला कि सूचक के स्कॉर्पियो में जो जीपीएस लगा था, वह घटना के दिन बंद था. इससे शक की सुई परिजनों की ओर बढ़ने लगी थी. इसके बाद उनके स्कॉर्पियो चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई. चालक ने कहा कि रितिका के परिजन ने ही प्रेम प्रसंग में हत्या की थी.
चालक ने भी की थी परिजनों की मदद
चालक ने यह भी स्वीकार किया कि शव को डिस्पोज करने में मैंने भी सहयोग किया था. एसपी ने कहा कि मुरलीगंज के रहने वाले अरविंद कुमार उर्फ डिंपल ने प्रेम प्रसंग को लेकर अपनी पुत्री रितिका कुमारी की हत्या की थी. परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर 8 दिसंबर 2020 की रात्रि में ही बेंगा नदी की जलकुम्भी के अंदर दबा दिया था. 9 दिसम्बर को मुरलीगंज थाना में अपहरण करने का मामला दर्ज करवाया था.
12 दिसंबर को मिला था शव
इसी बीच 12 दिसम्बर को बेंगा नदीं में रितिका का शव मिला था. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि अनुसंधान में यह बात स्पष्ट हो गयी कि रितिका की हत्या घर में ही करके स्कॉर्पियो से लाकर बेंगा नदी में फेंका गया था. एसपी ने कहा कि जिस दिन रितिका की हत्या की गई थी और शव को नदी में फेंका गया था. उस दिन स्कॉर्पियो में लगा जीपीएस बंद था. एसपी ने कहा कि स्कॉर्पियो के चालक धीरज कुमार उर्फ मुखिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. तथा घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो के साथ-साथ गाड़ी का जीपीएस भी बरामद कर कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने कहा कि हत्या करने में शामिल रितिका के पिता सहित सभी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.