ETV Bharat / state

मधेपुरा : गेहूं कटाई पर लगी रोक हटने से किसानों में खुशी, कहा- सरकार ने दिया जीवनदान

author img

By

Published : Apr 8, 2020, 12:00 AM IST

सरकार के फैसले से किसान और मजदूरों में खुशी व्याप्त है. गेहूं कटाई पर से रोक हटते ही किसान और मजदूर गेहूं की कटाई के काम में जुट गए हैं.

मधेपुरा
मधेपुरा

मधेपुरा: बिहार सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर देश में लगाये गए लॉकडाउन को देखते हुए गेहूं कटाई पर रोक लगा दी थी, जिससे किसानों में मायूसी थी. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किसानों की समस्या को देखते हुए रोक को हटाते हुए कटाई करने का आदेश दे दिया है. इसके बाद से किसानों में खुशी है. इतना ही नहीं लॉकडाउन के कारण घर में बेकार बैठे मजदूर तबके के लोगों को भी इससे रोजगार मिल गया है.

'मानों मिल गया हो जीवनदान...'
कटाई कर रहे किसान रामचंद्र यादव ने बताया कि दूरी बनाकर काम किया जा रहा है. हमें डर था कि इतना खर्च करके गेहूं की खेती की है. अगर समय पर कटाई नहीं हुई तो हम बर्बाद हो जाएंगे. लेकिन सरकार ने गेहूं की कटाई पर से रोक हटाकर किसानों को जीवनदान दे दिया है.

farmers
हू कटाई करते किसान

बेरोजगार हुए मजदूरों को मिला रोजगार
गेहूं की कटाई कर रहे मजदूर जयचंद्र ठाकुर ने कहा कि लॉकडाउन के कारण उनके घर में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. अब खेतों में काम कर बच्चों को खाना खिला सकूंगा. इसके साथ ही उन्होंने की अब सरकार की मदद पर आश्रित रहने की भी जरूरत नहीं है.

मधेपुरा: बिहार सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर देश में लगाये गए लॉकडाउन को देखते हुए गेहूं कटाई पर रोक लगा दी थी, जिससे किसानों में मायूसी थी. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किसानों की समस्या को देखते हुए रोक को हटाते हुए कटाई करने का आदेश दे दिया है. इसके बाद से किसानों में खुशी है. इतना ही नहीं लॉकडाउन के कारण घर में बेकार बैठे मजदूर तबके के लोगों को भी इससे रोजगार मिल गया है.

'मानों मिल गया हो जीवनदान...'
कटाई कर रहे किसान रामचंद्र यादव ने बताया कि दूरी बनाकर काम किया जा रहा है. हमें डर था कि इतना खर्च करके गेहूं की खेती की है. अगर समय पर कटाई नहीं हुई तो हम बर्बाद हो जाएंगे. लेकिन सरकार ने गेहूं की कटाई पर से रोक हटाकर किसानों को जीवनदान दे दिया है.

farmers
हू कटाई करते किसान

बेरोजगार हुए मजदूरों को मिला रोजगार
गेहूं की कटाई कर रहे मजदूर जयचंद्र ठाकुर ने कहा कि लॉकडाउन के कारण उनके घर में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. अब खेतों में काम कर बच्चों को खाना खिला सकूंगा. इसके साथ ही उन्होंने की अब सरकार की मदद पर आश्रित रहने की भी जरूरत नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.