मधेपुराः जिले के आजाद नगर वार्ड संख्या 7 में बिजली मिस्त्री की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. घटना से गुस्साए परिजनों ने शहर के कॉलेज चौक पर सड़क जाम कर आगजनी किया.
अचानक करंट आने से मौत
मृतक शाहुगढ़ वार्ड संख्या 3 जानकी टोला का रहने वाला सरोज यादव था. जो आजाद नगर के एक बिजली की पोल पर चढ़कर मरम्मती का काम कर रहा था. उसी दौरान बिजली की तार में अचानक करंट आने से उसकी मौत हो गई. जिसके बाद क्रेन मशीन से मृतक के शव को पोल से नीचे उतारा गया.
विभाग के ऑपरेटर पर लापरवाही का आरोप
घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. गुस्साए परिजनों ने बिजली विभाग के ऑपरेटर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उसे घटनास्थल पर बुलाने की मांग की. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस भी गुस्साई भीड़ को शांत कराने में विफल रही. परिजनों ने सरकार से नौकरी और आर्थिक सहायता देने की मांग की है.