मधेपुराः लॉकडाउन के मद्देनजर जिले में डोर-टू-डोर तीन महीने का औसत बिजली खपत के आधार पर बिल निर्गत किया गया है. जिसका भुगतान स्वयं विभागीय कर्मचारियों लेने पहुंच रहे हैं. इससे उपभोक्ताओं को लॉकडाउन के बाद एकमुश्त बिल की राशि जमा नहीं करनी पड़ेगी.
सोशल डिस्टेंडिंग का पालन
विभागीय जेई सुशील कुमार ने बताया कि अभी बगैर मीटर रीडिंग के ही तीन माह तक औसत बिल लिया जा रहा है. लॉकडाउन हटने के बाद तीनों महीने का मीटर रीडिंग लेकर राशि का मिलान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विधुत कार्यालय में लॉकडाउन का उल्लंघन न हो और उपभोक्ता सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करें, इसलिए सरकार ने विधुत उपभोक्ताओं के घर जाकर वसूल करने का निर्देश दिया है.
उपभोक्ताओं में खुशी
जेई ने बताया कि उपभोक्ता के बोझ को कम करने और निर्बाध गति से विधुत परिचालन के लिए सरकार ने ऐसा निर्देश जारी किया है. देश में लगातार फैल रहे कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन कर दिया गया है. विधुत विभाग के इस पहल को लेकर उपभोक्ताओं में खुशी देखी जा रही है.