मधुबनी: बिहार के मधुबनी में अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर जख्मी कर दिया (Criminals shot young man in Madhubani). घटना जिले के भेजा थाना क्षेत्र के भेजा चौक के समीप की है. घायल युवक की पहचान कोसी दियारा स्थित बकुआ पंचायत के सुंदरी गांव निवासी रामगुलाम पांडे के 24 वर्षीय पुत्र शंभू पांडे के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही भेजा थाना के एसएचओ अरविंद कुमार मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए मधेपुर पीएससी ले गए. वहां से चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें-पटना में बेटी का प्रेम करना पिता को नागवार गुजरा, गोलियों से भून डाला
मेला घुमने गये युवक को बदमाशों ने मारी गोली: जानकारी के अनुसार कृष्णाष्टमी पर्व का सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर घर लौट रहे युवक को अपराधियों ने रोककर पहले मोबाइल छीनने की कोशिश की और मोबाइल नहीं दिया तो ताबड़तोड़ दो गोली चला दी. सिर्फ मोबाइल के लिए गोली मारने की बात लोगों को आश्चर्यचकित कर रही है. हालांकि, अपराधी मोबाइल लेकर फरार हो गए.
घायल का सदर अस्पताल में इलाज जारी: सूत्रों के मुताबिक जख्मी युवक शंभू पांडे 15 से 20 दिन पूर्व अपने गांव आया था. वह दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करता है. शंभू पांडे की पत्नी की मृत्यु हो चुकी थी. उसी के वर्षी में वह आया हुआ था. घटना के संबंध में भेजा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि भेजा गांव के हाई स्कूल परिसर में लगे जन्माष्टमी मेला देखने के लिए युवक आया था. युवक भेजा चौक के बांध पर गया, तभी नीले रंग की बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उसे पीछे से पीठ में सटाकर दो गोली मार दी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: घटना के बाद भेजा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, मधेपुर थानाध्यक्ष हरि किशोर यादव, पीएसआई वशिष्ठ कुमार, एएसआई उमेश पांडे दल बल के साथ घटना की जांच की और पीड़ित परिवार से पूछताछ करने सुंदरी गांव गए. पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है. वैज्ञानिक अनुसंधान से भी मदद ली जा रही है. झंझारपुर एसडीपीओ आशीष आनंद ने कहा कि मधुबनी में पीड़ित के फर्द बयान होने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. पुलिस को हर बिंदु पर अनुसंधान करने का कड़ा निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ें: लड़की के विवाद में कार पर फायरिंग, Girl Friend के दोस्त के घर फ्रेंड ने की गोलीबारी