ETV Bharat / state

Madhepura Murder: युवक को घर बुलाकर दरवाजे के पास मार दी गोली, परिजनों ने पड़ोसी पर हत्या का लगाया आरोप - Young Man shot dead in Madhepura

मधेपुरा में हत्या हुई है. बदमाशों ने युवक को घर से बुलाकर दरवाजे के पास गोली मार दी ( Young Man shot dead in Madhepura). इससे इलाके में सनसनी फैल गई. परिजनों ने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. घटना मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के साहूगढ़ गांव की है. पढ़ें पूरी खबर...

मधेपुरा में युवक की हत्या
मधेपुरा में युवक की हत्या
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 12, 2023, 6:00 PM IST

मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा में एक युवक को घर से बुलाकर गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल, अभी तक हत्या की वजहों का पता नहीं चल पाया है. परिजन गांव के ही दीपनारायण यादव नामक एक शख्स पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपकर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है. घटना से गांव में दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ें: Murder In Madhepura: दिनदहाड़े पूर्व प्रमुख को गोलियों से किया छलनी

मधेपुरा में युवक की गोली मारकर हत्या: दरअसल, मामला मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के साहूगढ़ गांव का है. जहां बीती देर-रात अपराधियों ने घर से बाहर बुलाकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली की अवाज सुनकर घरवाले पहुंचे. जब तक में घर वाले कुछ समझ पाते तबतक आरोपी बाइक पर सवार होकर फरार हो गये. इसके बाद युवक को आनन-फानन में उठाकर मधेपुरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

"आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. अब तक हत्या के कारण का पता नहीं चल सका है.पुलिस की टीम बनाकर जांच की जाएगी. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है."- प्रवेंद्र भारती, एसडीपीओ

पड़ोसी पर हत्या का आरोप: मृत युवक की पहचान मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के साहुगढ़ गांव के वार्ड सांख्य 14 के रहने वाले 22 वर्षीय मो. वशीम के रूप में की गई. मृतक के परिजन मो. मुर्तुजा और मो. सोहैल ने बताया कि हमलोग घर पर ही थे. उसी समय पड़ोसी दीपनारायण यादव ने वशीम को घर से बुलाया. उससे कुछ बात करते हुए दरवाजे के पास गया. फिर गोली मार दी. गोली चलने की आवाज सुनकर जब तक हमलोग दौड़े तब तक दीपनारायण यादव और उनके साथ एक अन्य लोग मोटर साइकिल पर सवार होकर भाग गये.

ये भी पढ़ें: Murder In Madhepura: मधेपुरा में जाप प्रखंड अध्यक्ष की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

ये भी पढ़ें: मधेपुरा में हत्या : अपराधियों ने मकरध्वज सिंह को गोलियों से भून डाला

मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा में एक युवक को घर से बुलाकर गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल, अभी तक हत्या की वजहों का पता नहीं चल पाया है. परिजन गांव के ही दीपनारायण यादव नामक एक शख्स पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपकर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है. घटना से गांव में दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ें: Murder In Madhepura: दिनदहाड़े पूर्व प्रमुख को गोलियों से किया छलनी

मधेपुरा में युवक की गोली मारकर हत्या: दरअसल, मामला मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के साहूगढ़ गांव का है. जहां बीती देर-रात अपराधियों ने घर से बाहर बुलाकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली की अवाज सुनकर घरवाले पहुंचे. जब तक में घर वाले कुछ समझ पाते तबतक आरोपी बाइक पर सवार होकर फरार हो गये. इसके बाद युवक को आनन-फानन में उठाकर मधेपुरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

"आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. अब तक हत्या के कारण का पता नहीं चल सका है.पुलिस की टीम बनाकर जांच की जाएगी. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है."- प्रवेंद्र भारती, एसडीपीओ

पड़ोसी पर हत्या का आरोप: मृत युवक की पहचान मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के साहुगढ़ गांव के वार्ड सांख्य 14 के रहने वाले 22 वर्षीय मो. वशीम के रूप में की गई. मृतक के परिजन मो. मुर्तुजा और मो. सोहैल ने बताया कि हमलोग घर पर ही थे. उसी समय पड़ोसी दीपनारायण यादव ने वशीम को घर से बुलाया. उससे कुछ बात करते हुए दरवाजे के पास गया. फिर गोली मार दी. गोली चलने की आवाज सुनकर जब तक हमलोग दौड़े तब तक दीपनारायण यादव और उनके साथ एक अन्य लोग मोटर साइकिल पर सवार होकर भाग गये.

ये भी पढ़ें: Murder In Madhepura: मधेपुरा में जाप प्रखंड अध्यक्ष की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

ये भी पढ़ें: मधेपुरा में हत्या : अपराधियों ने मकरध्वज सिंह को गोलियों से भून डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.