ETV Bharat / state

Madhepura Crime: चौसा थाना को लोगों ने घेरा, जमकर हुआ बवाल, हाथ में दिखे हथियार - Madhepura Crime news

मधेपुरा के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत भूमि विवाद में एक व्यक्ति को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया था. गुरुवार को इलाज के दौरान अस्पताल में जख्मी की मौत हो गई. इसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. सड़क जाम करने के साथ ही लोगों ने थाने का घेराव भी किया. इस दौरान नाराज लोगों के हाथों में हथियार भी दिखे.

Uproar in Chausa police station
Uproar in Chausa police station
author img

By

Published : Jul 7, 2023, 11:36 AM IST

देखें वीडियो

मधेपुरा: भूमि विवाद में एक व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या कर दी गई. पुलिस का कहना है कि पड़ोसी से पानी बहाव को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया. 3 जुलाई 2023, को सुबह 9 बजे जब व्यक्ति घर से बाहर निकला तो उसकी बुरी तरह से पिटाई की गई थी. गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को भागलपुर के मायागंज निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

पढ़ें- पटना के जक्कनपुर थाने को लोगों ने घेरा, जमकर हुआ बवाल

हत्या के बाद हंगामा: अंजय मेहता की हालत गंभीर बनी हुई थी. गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत से आक्रोशित लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर चौसा थाना का घेराव कर जमकर हंगामा किया. एसएच 58 को जाम कर दिया गया. इस दौरान कुछ लोगों के हाथों में हथियार भी दिखे.

रणक्षेत्र बना इलाका
रणक्षेत्र बना इलाका

3 जून को हुई थी मारपीट: घंटों की मशक्कत के बाद उदाकिशुनगंज एसडीपीओ सतीश कुमार ने समझा बुझाकर मामला शांत किया. मामला चौसा पश्चिमी पंचायत के लक्षमिनिया टोला स्थित वार्ड संख्या 4 का है. बीते 3 जून को ही जमीनी विवाद में अंजय मेहता, मुकेश मेहता, विनोद मेहता और गौतम मेहता के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान अंजय मेहता गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

"कई लोगों ने मिलकर मेरे भाई को मार दिया. घर से निकलने के दौरान मारपीट की गई. 3 जुलाई की सुबह मारपीट की गई थी."- मृतक के भाई

शव के साथ परिजनों ने किया सड़क जाम, थाने का घेराव: मौत के बाद परिजन ने चौसा थाना के सामने शव को sh 58 पर रख कर सड़क जाम कर दिया और थाना का घेराव कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. एसडीपीओ के निर्देशन में तत्काल पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. वहीं इस मामले को लेकर उदाकिशुनगंज एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया की लोगों ने मौत के बाद जमकर बवाल काटा है.

ठबीते दिनों आपसी भूमि विवाद के दौरान हुई मारपीट में अंजय मेहता गंभीर रूप से घायल था, जिसे भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. कल उनकी मौत हो गई. आक्रोशित लोग आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए थे."- सतीश कुमार, एसडीपीओ उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

पुलिस की छापेमारी जारी: बहरहाल थाना में कांड दर्ज कर तीन लोगों गिरफ्तार किया गया है और पुलिस अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजने का पुलिस ने दावा किया है.

देखें वीडियो

मधेपुरा: भूमि विवाद में एक व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या कर दी गई. पुलिस का कहना है कि पड़ोसी से पानी बहाव को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया. 3 जुलाई 2023, को सुबह 9 बजे जब व्यक्ति घर से बाहर निकला तो उसकी बुरी तरह से पिटाई की गई थी. गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को भागलपुर के मायागंज निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

पढ़ें- पटना के जक्कनपुर थाने को लोगों ने घेरा, जमकर हुआ बवाल

हत्या के बाद हंगामा: अंजय मेहता की हालत गंभीर बनी हुई थी. गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत से आक्रोशित लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर चौसा थाना का घेराव कर जमकर हंगामा किया. एसएच 58 को जाम कर दिया गया. इस दौरान कुछ लोगों के हाथों में हथियार भी दिखे.

रणक्षेत्र बना इलाका
रणक्षेत्र बना इलाका

3 जून को हुई थी मारपीट: घंटों की मशक्कत के बाद उदाकिशुनगंज एसडीपीओ सतीश कुमार ने समझा बुझाकर मामला शांत किया. मामला चौसा पश्चिमी पंचायत के लक्षमिनिया टोला स्थित वार्ड संख्या 4 का है. बीते 3 जून को ही जमीनी विवाद में अंजय मेहता, मुकेश मेहता, विनोद मेहता और गौतम मेहता के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान अंजय मेहता गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

"कई लोगों ने मिलकर मेरे भाई को मार दिया. घर से निकलने के दौरान मारपीट की गई. 3 जुलाई की सुबह मारपीट की गई थी."- मृतक के भाई

शव के साथ परिजनों ने किया सड़क जाम, थाने का घेराव: मौत के बाद परिजन ने चौसा थाना के सामने शव को sh 58 पर रख कर सड़क जाम कर दिया और थाना का घेराव कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. एसडीपीओ के निर्देशन में तत्काल पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. वहीं इस मामले को लेकर उदाकिशुनगंज एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया की लोगों ने मौत के बाद जमकर बवाल काटा है.

ठबीते दिनों आपसी भूमि विवाद के दौरान हुई मारपीट में अंजय मेहता गंभीर रूप से घायल था, जिसे भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. कल उनकी मौत हो गई. आक्रोशित लोग आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए थे."- सतीश कुमार, एसडीपीओ उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

पुलिस की छापेमारी जारी: बहरहाल थाना में कांड दर्ज कर तीन लोगों गिरफ्तार किया गया है और पुलिस अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजने का पुलिस ने दावा किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.