ETV Bharat / state

मधेपुरा के उदाकिशुनगंज मंडल उप कारा में कैदी ने की आत्महत्या, परिजनों ने पुलिस पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

Prisoner Commits Suicide In Madhepura: मधेपुरा में कैदी ने खुदकुशी की है. मंगलवार देर शाम की घटना है. वहीं, इस घटना के विरोध में परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर बवाल काटा. उनका आरोप है कि पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर उसने जान दी है.

मधेपुरा में कैदी ने खुदकुशी की
मधेपुरा में कैदी ने खुदकुशी की
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 1, 2023, 8:11 AM IST

Updated : Nov 1, 2023, 10:30 AM IST

मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज मंडल उप कारा में कैदी ने आत्महत्या की है. प्रेम-प्रसंग के मामले में सहरसा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर उसे यहां रखा गया था. परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. वहीं, इस मामले में कोई भी अधिकारी साफ-साफ कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. एसडीपीओ का कहना है कि पोस्टमोर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा हो पाएगा.

कौन था मृतक कैदी?: दरअसल, उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र से शादी की नीयत से पिछले दिनों फरार हुए प्रेमी युगल को पुलिस ने सहरसा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर उदाकिशुनगंज थाना लाया था. 25 अक्टूबर को पुलिस ने उदाकिशुनगंज कोर्ट में 164 का बयान करवाकर उसे जेल भेज दिया था लेकिन महज एक सप्ताह के अंदर ही जेल में प्रेमी सुट्टो मंडल की मौत हो गई. जिस हालत में शव मिला है, उससे आशंका जताई जा रही है कि उसने खुदकुशी की है.

परिजनों का पुलिस पर गंभीर आरोप: वहीं, मौत के बाद जेल प्रशासन ने परिजनों को मोबाइल से सूचना देकर सुट्टो को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी लाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों का कहना है कि जेल के अंदर जेल प्रशासन ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया था. जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली.

"मेरे बेटे को जेल में मार दिया. 25 तारीख को प्रेम प्रसंग के मामले में उसे गिरफ्तार कर जेल में रखा गया था. जहां उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस उसको वहां प्रताड़ित करती थी. हमको न्याय चाहिए"- मिश्रीलाल मंडल, मृतक का पिता

क्या बोले एसडीपीओ?: उधर, इस मामले में कोई भी अधिकारी स्पष्ट तौर पर कुछ भी बताने से बच रहे हैं. उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि आत्महत्या है या कोई अन्य मामला. फिलहाल हर एंगल से छानबीन चल रही है.

ये भी पढ़ें: शराब नहीं मिलने से परेशान था कैदी, जेल में पेड़ से लटककर दे दी जान

मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज मंडल उप कारा में कैदी ने आत्महत्या की है. प्रेम-प्रसंग के मामले में सहरसा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर उसे यहां रखा गया था. परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. वहीं, इस मामले में कोई भी अधिकारी साफ-साफ कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. एसडीपीओ का कहना है कि पोस्टमोर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा हो पाएगा.

कौन था मृतक कैदी?: दरअसल, उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र से शादी की नीयत से पिछले दिनों फरार हुए प्रेमी युगल को पुलिस ने सहरसा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर उदाकिशुनगंज थाना लाया था. 25 अक्टूबर को पुलिस ने उदाकिशुनगंज कोर्ट में 164 का बयान करवाकर उसे जेल भेज दिया था लेकिन महज एक सप्ताह के अंदर ही जेल में प्रेमी सुट्टो मंडल की मौत हो गई. जिस हालत में शव मिला है, उससे आशंका जताई जा रही है कि उसने खुदकुशी की है.

परिजनों का पुलिस पर गंभीर आरोप: वहीं, मौत के बाद जेल प्रशासन ने परिजनों को मोबाइल से सूचना देकर सुट्टो को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी लाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों का कहना है कि जेल के अंदर जेल प्रशासन ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया था. जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली.

"मेरे बेटे को जेल में मार दिया. 25 तारीख को प्रेम प्रसंग के मामले में उसे गिरफ्तार कर जेल में रखा गया था. जहां उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस उसको वहां प्रताड़ित करती थी. हमको न्याय चाहिए"- मिश्रीलाल मंडल, मृतक का पिता

क्या बोले एसडीपीओ?: उधर, इस मामले में कोई भी अधिकारी स्पष्ट तौर पर कुछ भी बताने से बच रहे हैं. उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि आत्महत्या है या कोई अन्य मामला. फिलहाल हर एंगल से छानबीन चल रही है.

ये भी पढ़ें: शराब नहीं मिलने से परेशान था कैदी, जेल में पेड़ से लटककर दे दी जान

Last Updated : Nov 1, 2023, 10:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.