मधेपुरा: सिक्किम से अगवा नाबालिग मधेपुरा से बरामद हो गया है. मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 20 अगस्त को गंगटोक से बच्चे का अपहरण किया गया था. इस मामले में वहां के एसपी ने मुझसे संपर्क किया था और कुछ इनपुट दिया था. जिसके बाद हमने मामले की छानबीन की. बुधवार रात को सूचना मिली की चौसा थाना क्षेत्र के लौआलगान ग्राम में बच्चे को बंधक बनाकर रखा गया है. जिसके बाद हमारी टीम ने वहां दबिश दी.
ये भी पढ़ें: Madhepura Crime: रंगदारी मांगने कूरियर बॉय बनकर आए, दरवाजे पर दागी गोलियां, CCTV में कैद हुआ VIDEO
"20 अगस्त को सिक्किम के गंगटोक से बच्चे को अगवा किया गया था. वहां के एसपी की सूचना पर हमारी टीम ने चौसा में छापेमारी की. जहां से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया. इसमें संलिप्त तीन अपहरणकर्ताओं को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है. फिरौती के लिए बच्चे का अपहरण किया गया था"- राजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक, मधेपुरा
सिक्किम से अगवा नाबालिग मधेपुरा से बरामद: मधेपुरा एसपी ने बताया कि गंगटोक से अपहृत 15 वर्षीय छात्र मधेपुरा के चौसा थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद हो गया है. उन्होंने आगे कहा कि गंगटोक सदर थाना अंतर्गत 15 वर्षीय नाबालिग छात्र का उसके स्कूल के पास से अपहरण हो गया था. काफी खोजबीन के बाद गंगटोक पुलिस को बच्चा नहीं मिला. इसी बीच वहां के पुलिस अधीक्षक ने उनसे संपर्क किया और जानकारी दी कि नाबालिग को भागलपुर और मधेपुरा जिले के दियारा क्षेत्र अंतर्गत कहीं छिपाकर रखा गया है.
क्या बोले मधेपुरा एसपी राजेश कुमार?: पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस संबंध में कोसी क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक को सूचित किया गया और उनसे प्राप्त निर्देशन के बाद हमारी टीम ने इस पर तफ्तीश शुरू कर दी. वैज्ञानिक अनुसंधान और तकनीकी विश्लेषण से अपहृत नाबालिग के मधेपुरा जिला के चौसा थाना अंतर्गत लौआलगान ग्राम में अपहरणकर्ताओं द्वारा छुपाकर रखे जाने की बात स्पष्ट हुई. जिसके बाद डीआईयू टीम के सदस्यों और स्थानीय पुलिस की टीम ने बच्चे को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया. एसपी ने कहा कि गंगटोक एसपी को सूचना भेज दी गई है. जैसे ही वहां से पुलिस आएगी, सभी को उनके हवाले कर दिया जाएगा.