मधेपुरा: कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच मधेपुरा जेल में भी कोरोना महामारी ने दस्तक दे दी है. जेल के दो कैदी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दोनों कैदियों को क्वारंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया गया है. दो कैदियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद से कैदियों में हड़कंप मचा हुआ है. आशंका तो ये भी व्यक्त की जा रही है कि जेल में बंद सभी कैदियों का कोरोना जांच की जाय तो सर्वाधिक मामले निकल सकता है.
इसे भी पढ़े: कोरोना संक्रमण के कारण गैंगस्टर छोटा राजन की मौत
एक सप्ताह के अंदर दो कैदी की रिपोर्ट पॉजिटिव
जानकारी के मुताबिक, जिला मुख्यालय स्थित मंडल कारा के अंदर एक सप्ताह के अंदर दो कैदी की तबियत खराब हुई. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पुलिस अभिरक्षा में लाया गया. जहां जांच के दौरान कैदी की रिपोर्ट पॉजिटिव निकला. इसके बाद कोरोना पॉजेटिव कैदी को क्वारंटाइन सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है. अब सवाल उठता है कि जब न्यायालय बंद है तो कैदी को बाहर नहीं निकला जाता है तो आखिर कोरोना ने कैसे जेल के अंदर दस्तक दे दी. जेल के अंदर सिर्फ अधिकारी और कर्मी ही जाते-आते हैं.
इसे भी पढ़े:पटना में कालाबाजारी का 'खेला', PMCH का डॉक्टर 45 हजार में बेच रहा 1 रेमडेसिविर!
मंडल कारा में हैं पांच सौ से अधिक कैदी
गौरतलब है कि मंडल कारा मधेपुरा में पांच सौ से अधिक कैदी हैं और उसमें से दो कैदी जिस तरह से कोरोना संक्रमित निकले हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि अगर जांच किया जाय तो जेल के कई और कैदी पॉजिटिव निकलेंगे. इसका मुख्य वजह यह है कि जेल में क्षमता से अधिक कैदी हैं और सभी कैदी एक साथ सोते, खाते और रहते हैं. जेल में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जहां जिला प्रशासन की नींद उड़ी हुई है. वहीं जेल अधिकारी और कर्मियों में भी दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है. अगर समय रहते सभी कैदी की कोरोना जांच नहीं कि गई तो स्थिति और भी विस्फोटक हो जाएगा.