मधेपुरा: नियोजित शिक्षकों का धरना थमने का नाम नहीं ले रहा है. समान काम समान वेतन को लेकर मधेपुरा में शिक्षकों ने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री का पुतला दहन भी किया.
शिक्षकों ने शहर के कर्पूरी चौक पर सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. शिक्षकों का कहना है कि हमें समान काम के बदले समान वेतन मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हम शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार से अपनी मांग कर रहे हैं. शिक्षक संघ के नेता रणधीर कुमार का ये भी कहना है कि सरकार समान काम समान वेतन पर शिक्षकों से बात करे. लेकिन सरकार बात करने के बजाय हमपर लाठियां बरसा रही है.
'बहिष्कार करने की धमकी'
शिक्षक नेता रणधीर कुमार ने ये भी कहा कि शिक्षक अब जग चुके हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सरकरा जब तक हमारी मांग पूरी नहीं करती, तब तक हमलोग स्कूलों में तालांबदी कर हड़ताल पर रहेंगे. शिक्षक नेता रणधीर कुमार ने कहा कि मैट्रिक और इंटर की कॉपी मूल्यांकन के कार्य का भी बहिष्कार करेंगे.