ETV Bharat / state

मधेपुरा में चौकीदार हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद - BIhar News

मधेपुरा के चौकीदार गुरुदेव पासवान हत्याकांड (Chowkidar Murder In Madhepura) के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 13, 2022, 11:01 PM IST

मधेपुराः बिहार के मधेपुरा में 28 अक्टूबर को ड्यूटी पर तैनात चौकीदार गुरुदेव पासवान की हत्या गोली मारकर (Chowkidar Gurudev Paswan murder case) अपराधियों ने दी गई थी. मामले के मुख्य आरोपी अमित कुमार राम को सिंहेश्वर थाना क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अमित के पास से एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल, 23 जिंदा कारतूस, एक बिंडोलिया, एक मोबाइल और एक डेढ़ किलो गांजा बरामद किया गया. गुरुदेव पासवान हत्याकांड में शामिल अन्य चार अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है.

ये भी पढ़ें-मधेपुरा चौकीदार हत्याकांड: पुलिस ने चार आरोपियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

"मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के भेलवा गांव के शर्मा टोला में बीते 28 अक्टूबर को ड्यूटी पर तैनात चौकीदार गुरुदेव पासवान की हत्या गोली मारकर अपराधियों द्वारा कर दी गई थी. हत्या के मुख्य आरोपी अमित कुमार राम को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हथियार और कारतूस के जखीरा के साथ गिरफ्तार किया गया है."- राजेश कुमार, मधेपुरा एसपी

गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाईः मधेपुरा एसपी राजेश कुमार (Madhepura SP Rajesh Kumar) ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि 12 दिसंबर की शाम में गुप्त सूचना मिली कि सिंहेश्वर थाना के बेहंगा बहेरी सीमा पर कुछ अपराधी हथियारों से लैस होकर किसी बड़ा आपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी में हैं. सूचना पर पुलिस ने दल-बल के साथ घेराबंदी करके चौकीदार हत्या मामले के मुख्य आरोपी कुख्यात अपराधी अमित कुमार राम को हथियार और कारतूस के साथ धर दबोजा.

कई जिले की पुलिस कर रही थी तालाशः एसपी ने कहा कि गिरफ्तार अपराधी अमित कुमार राम के ऊपर मधेपुरा और सहरसा जिले के विभिन्न थानों में कई संगीन अपराधिक मामले भी दर्ज है. उन्होंने कहा कि अमित कुमार राम की तलाश पुलिस को कई वर्षो से था. एसपी श्री कुमार ने कहा कि गिरफ्तार अपराधी चौकीदार की हत्या करने की बात भी स्वीकार किया. मामले में छह आरोपियों को नामजद किया गया था. जिनमें से चार की गिरफ्तारी घटना के महज चौबीस घंटे के अंदर कर ली गई थी.

मधेपुराः बिहार के मधेपुरा में 28 अक्टूबर को ड्यूटी पर तैनात चौकीदार गुरुदेव पासवान की हत्या गोली मारकर (Chowkidar Gurudev Paswan murder case) अपराधियों ने दी गई थी. मामले के मुख्य आरोपी अमित कुमार राम को सिंहेश्वर थाना क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अमित के पास से एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल, 23 जिंदा कारतूस, एक बिंडोलिया, एक मोबाइल और एक डेढ़ किलो गांजा बरामद किया गया. गुरुदेव पासवान हत्याकांड में शामिल अन्य चार अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है.

ये भी पढ़ें-मधेपुरा चौकीदार हत्याकांड: पुलिस ने चार आरोपियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

"मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के भेलवा गांव के शर्मा टोला में बीते 28 अक्टूबर को ड्यूटी पर तैनात चौकीदार गुरुदेव पासवान की हत्या गोली मारकर अपराधियों द्वारा कर दी गई थी. हत्या के मुख्य आरोपी अमित कुमार राम को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हथियार और कारतूस के जखीरा के साथ गिरफ्तार किया गया है."- राजेश कुमार, मधेपुरा एसपी

गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाईः मधेपुरा एसपी राजेश कुमार (Madhepura SP Rajesh Kumar) ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि 12 दिसंबर की शाम में गुप्त सूचना मिली कि सिंहेश्वर थाना के बेहंगा बहेरी सीमा पर कुछ अपराधी हथियारों से लैस होकर किसी बड़ा आपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी में हैं. सूचना पर पुलिस ने दल-बल के साथ घेराबंदी करके चौकीदार हत्या मामले के मुख्य आरोपी कुख्यात अपराधी अमित कुमार राम को हथियार और कारतूस के साथ धर दबोजा.

कई जिले की पुलिस कर रही थी तालाशः एसपी ने कहा कि गिरफ्तार अपराधी अमित कुमार राम के ऊपर मधेपुरा और सहरसा जिले के विभिन्न थानों में कई संगीन अपराधिक मामले भी दर्ज है. उन्होंने कहा कि अमित कुमार राम की तलाश पुलिस को कई वर्षो से था. एसपी श्री कुमार ने कहा कि गिरफ्तार अपराधी चौकीदार की हत्या करने की बात भी स्वीकार किया. मामले में छह आरोपियों को नामजद किया गया था. जिनमें से चार की गिरफ्तारी घटना के महज चौबीस घंटे के अंदर कर ली गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.