मधेपुरा: सरकार महिला सशक्तिकरण को लेकर प्रयासरत है, बावजूद महिलाएं उत्पीड़न का शिकार हो रही हैं. ताजा मामला जिले के भतनी ओपी का है. जहां एक युवती के साथ पड़ोस के ही युवक ने कई महीनों तक दरिंदगी की. पीड़िता का कहना है कि वो इसकी शिकायत के लिए लंबे समय से पुलिस के चक्कर काट रही है. लेकिन पुलिस रिश्वत की मांग कर रही है.
जानकारी के मुताबिक शादी का झांसा देकर आरोपी युवक ने पहले कई महीने तक युवती के साथ यौन शोषण किया. जब युवती 4 महीने की गर्भवती हो गई और युवक पर शादी करने का दबाव बनाने लगी तो बड़ी चालाकी से युवती को दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया और युवक शादी करने से मुकर गया.
परिजनों में कोहराम
घटना की जानकारी युवती के परिजनों को हुई तो सभी परेशान हो गए. इसके बाद सामाजिक स्तर पर पंचायती भी हुई. जहां आरोपी युवक और उसके परिजनों के बीच सुलह कराकर शादी के लिए कहा गया. लेकिन युवक और परिजन मुकर गए. सामाजिक स्तर पर जब पीड़िता को न्याय नहीं मिला तो उसने भतनी ओपी में आरोपी युवक के खिलाफ आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई.
टालमटोल कर रही पुलिस
पीड़िता ने भतनी ओपी के थानेदार से एफआईआर दर्ज करने की मांग की. पहले वह तैयार भी हो गए. लेकिन, फिर अचानक टाल मटोल करने लगे. ये सिलसिला पिछले 3 महीने से चलता आ रहा है. जब पीड़िता ने पुलिस पर जल्द एफआईआर दर्ज करने का दबाव दिया तो भतनी पुलिस ने पीड़िता से 50 हजार रुपये की मांग की. जिस कारण आज तक आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी है. इस बाबत मधेपुरा के एसडीपीओ वशी अहमद ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. जल्द जांच कर संबंधित थाने में पीड़िता के आवेदन पर एफआईआर दर्ज किया जाएगा.