मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा जिले में (Road Accident In Madhepura) यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में पलट गई है. इस दौरान एक बाइक सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. हादसे में बस में सवार एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना के बाद स्थानीय लोग वहां जुट गए और घायलों को गाड़ी से बाहर निकालकर नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है.
इसे भी पढ़ें : पटना बायपास पर सड़क हादसे में मौत के बाद बवाल, लोगों ने ट्रक को फूंका
जानकारी के मुताबिक मधेपुरा जिले के चौसा से फुलौत जा रही बस चिरोरी मोड़ के पास एक बाइक सवार के बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के बाद बस पानी भरे गड्डे में गिर गई. हादसे में एक दर्जन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. वहीं, बाइक सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई. सभी घायलों लोगों का चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की देखरेख में सभी लोगों का समुचित इलाज किया जा रहा है.
वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन के माध्यम से पानी भरे गड्ढे से बस को बाहर निकालने के प्रयास में जुट गई है. बस में सवार यात्री ने बताया कि तेज रफ्तार से जा रही थी गाड़ी अचानक बाइक पर सवार व्यक्ति को बचाने के दौरान पलट गई. जिसके बाद बस रोड किनारे पानी भरे गड्डे में गिरी गई. इस दौरान एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार को रौंदा, दो की मौत, लोगों ने सड़क जामकर किया हंगामा