मधेपुरा: जिले के भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस अवसर पर 21 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, 40 को पीएचडी और 234 को स्नातकोत्तर की उपाधि वितरित की गई.
इस दौरान कुलपति डॉ. अवध किशोर राय समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे.
उपाधिधारकों को दीं बधाई और शुभकामनाएं
बीएन मंडल विश्वविद्यालय में हुए तीसरे दीक्षांत समारोह में राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान की अनुपस्थिति में कुलपति डॉ. अवध किशोर राय ने उनका प्रिंटेड अध्यक्षीय भाषण प्रस्तुत किया. भाषण में सभी उपाधि धारकों को बधाई और शुभकामनाएं दीं. और उनसे अपेक्षा की गई कि वह अपने ज्ञान को समाज एवं राष्ट्र की उन्नति में लगाएं. इस अवसर पर 21 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, 40 को पीएचडी और 234 को स्नातकोत्तर की उपाधि वितरित की गई.
'समाज के विकास में दूंगी योगदान'
मेडल पाने के बाद चंदा रानी ने कहा यह उपलब्धि मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. मैं बहुत उत्साहित और खुश हूं. मैं एक एनजीओ से जुड़ी हूं और अनाथ बच्चों के लिए इस सफलता के मिलने के बाद और भी बेहतर तरीके से काम कर समाज के विकास में अपना योगदान दूंगी.
किसी कारणवश नहीं शामिल हो पाए राज्यपाल
कुलपति डॉ. अवध किशोर राय ने कहा की छात्रों, विश्वविद्यालय प्रबंधन, जिलाधिकारी और आयुक्त के सहयोग से यह कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है. हमारा प्रयास होगा की अगले दीक्षांत समारोह में राज्यपाल जरूर आएं. इस बार वह किसी कारण से शामिल नहीं हो पाए हैं. लेकिन उन्होंने मुझे अगली बार बीएनएमयू के दीक्षांत समारोह में शामिल होने का आश्वासन दिया है.