ETV Bharat / state

JDU का दावा- कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के आधार पर लड़ा जाएगा बिहार विधानसभा चुनाव - Nitish Kumar

निखिल मंडल ने कहा कि जनता में एनडीए के प्रति उत्साह देखा जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जमीनी स्तर पर प्रदेश में विकास के काम किए हैं, अपने वादों को पूरा किया है. इसीलिए इसबार भी जनता एनडीए को जिताएगी

Nikhil Mandal
Nikhil Mandal
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 6:37 PM IST

मधेपुरा: जेडीयू प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि घटक दल के नेताओं की ओर से तय कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के आधार पर ही लड़ा जाएगा. साथ ही उन्होंने एनडीए की जीत का दावा किया.

'विकासशील राज्य की श्रेणी में आ गया है बिहार'
निखिल मंडल ने कहा कि बिहार की सभी सीटों पर एनडीए घटक दल के उम्मीदवार जीत का परचम लहराएंगे. इसकी झलक साफ रूप से दिखने लगी है. जेडीयू के प्रति मतदाताओं में काफी उत्साह है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जमीनी स्तर पर प्रदेश में विकास के काम किए हैं. मुख्यमंत्री ने 2015 में जो वादे किए थे उन्हें पूरा करके दिखाया है. यही कारण है कि आज बिहार विकासशील राज्य की श्रेणी में आ गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'जनता में एनडीए के प्रति उत्साह'
जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि आम जनता भी ये मानती है की सीएम के राज में विकास हुआ है. विपक्ष के नेता और कार्यकर्ता भी अंदर ही अंदर इस बात को स्वीकार कर रहे हैं. जनता में एनडीए के प्रति उत्साह देखा जा रहा है. इससे साफ जाहिर होता है कि बिहार की जनता एकबार फिर अपना एक एक मत एनडीए उम्मीदवार को देगी. इसी के साथ हमें राज्य में शेष बचे विकास के कामों को करने का मौका मिलेगा.

मधेपुरा: जेडीयू प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि घटक दल के नेताओं की ओर से तय कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के आधार पर ही लड़ा जाएगा. साथ ही उन्होंने एनडीए की जीत का दावा किया.

'विकासशील राज्य की श्रेणी में आ गया है बिहार'
निखिल मंडल ने कहा कि बिहार की सभी सीटों पर एनडीए घटक दल के उम्मीदवार जीत का परचम लहराएंगे. इसकी झलक साफ रूप से दिखने लगी है. जेडीयू के प्रति मतदाताओं में काफी उत्साह है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जमीनी स्तर पर प्रदेश में विकास के काम किए हैं. मुख्यमंत्री ने 2015 में जो वादे किए थे उन्हें पूरा करके दिखाया है. यही कारण है कि आज बिहार विकासशील राज्य की श्रेणी में आ गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'जनता में एनडीए के प्रति उत्साह'
जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि आम जनता भी ये मानती है की सीएम के राज में विकास हुआ है. विपक्ष के नेता और कार्यकर्ता भी अंदर ही अंदर इस बात को स्वीकार कर रहे हैं. जनता में एनडीए के प्रति उत्साह देखा जा रहा है. इससे साफ जाहिर होता है कि बिहार की जनता एकबार फिर अपना एक एक मत एनडीए उम्मीदवार को देगी. इसी के साथ हमें राज्य में शेष बचे विकास के कामों को करने का मौका मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.