मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा की रहने वाली सबसे कम उम्र की ब्यूटी कुमारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा घोषित बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ नारे को शत प्रतिशत सत्य साबित कर दिखाया है. ब्यूटी पहले ही प्रयास में बीपीएससी परीक्षा क्रैक कर शिक्षिका बन गई हैं. स्थानीय लोग ब्यूटी को बधाई देने उनके घर पहुंच रहें हैं. बता दें कि नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं-14 के निवासी राज किशोर कुमार एवं रंजू देवी की पुत्री ब्यूटी कुमारी ने बीपीएससी परीक्षा में प्रथम बारे में ही सफलता पाकर वार्ड का नाम रोशन किया है.
पढ़ें-BPSC 75th Anniversary: आयोग में सदस्य के खाली पद पर CM ने जतायी चिंता, 5 दिनों में भरने का निर्देश
पूर्व पार्षद मिठाई खिलाकर दी बधाई: बीपीएससी शिक्षिक परीक्षा पास होने की खबर सुनकर पूर्व पार्षद सह सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव एवं पूर्व पार्षद प्रत्याशी रवीना कुमारी भी ब्यूटी के घर पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने ब्यूटी कुमारी को अपने हाथों से मिठाई खिलाया साथ ही कलम और डायरी देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि ऐसी बेटी पर हर मां-बाप को गर्व होना चाहिए. बेटी जब पैदा होती है तो कुछ लोग मायूस हो जाते हैं, जबकि मां-बाप का सर ऊंचा करने में बेटी कहीं से भी पीछे नहीं है.
1.70 लाख शिक्षकों की बहाली: पूर्व पार्षद प्रत्याशी रवीना कुमारी ने कहा कि ब्यूटी कुमारी मध्यम वर्ग परिवार से आती हैं. ऐसी बेटी पर हम सभी को गर्व होना चाहिए. बता दें कि शिक्षक बहाली परीक्षा के माध्यम से प्रदेश में 1.70 लाख शिक्षकों के खाली हुए पदों पर भर्ती होगी. सरकार ने बिहार में शिक्षक भर्ती के लिए नई नियमावली जारी की थी. इसी के माध्यम से बिहार में शिक्षकों की बहाली बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा किया जा रहा है. आयोग से बहाल होने वाले शिक्षक को राज्यकर्मी का दर्जा और सुविधा दी जाएगी.
"ब्यूटी कुमारी मध्यम वर्ग परिवार से आती हैं. जिले में सबसे कम उम्र की शिक्षिका बनी हैं. हम सभी को उन पर गर्व है. मेरी कामना है कि इनका भविष्य उज्जवल होगा और जीवन में आगे बढ़ेंगीं"- रवीना कुमारी, पूर्व पार्षद प्रत्याशी