ETV Bharat / state

Atiq Ahmad की हत्या पर बोले बाहुबली राजन तिवारी- 'अपराधी को अपराधी ने मारा, कानून कर रहा अपना काम' - ETV Bihar News

पूर्व बाहुबली विधायक राजन तिवारी मधेपुरा स्थित सिंहेश्वर धाम में मंगलवार को पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से भी बातचीत की. इस दौरान यूपी में माफियाओं की लिस्ट में उनका नाम शामिल होने पर कहा कि उनके ऊपर कोई भी आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है.

मधेपुरा में बाहुबली राजन तिवारी
मधेपुरा में बाहुबली राजन तिवारी
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 4:04 PM IST

मधेपुरा में बाहुबली राजन तिवारी

मधेपुरा : बिहार और यूपी के बाहुबलियों में शुमार पूर्व विधायक राजन तिवारी (Former MLA Rajan Tiwari) मंगलवार को मधेपुरा पहुंचे. जहां सबसे पहले वे बाबा भोले की नगरी सिंहेश्वर स्थान पहुंच कर पूजा अर्चना की और पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यूपी में अपराधियों की लिस्ट में उनका नाम आना बेबुनियाद और मनगढंत है. उन्होंने कहा कि यूपी में उनके ऊपर एक भी आपराधिक मामले नहीं हैं. अतीक अहमद मामले में उन्होंने कहा कि सरकार अपना काम कर रही है. अपराधी को अपराधी ने मारा है. पुलिस ने अपनी तत्परता दिखाते हुए अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बिहार सरकार से सिंहेश्वर को पर्यटन स्थल बनाने की मांग की. अतीक हत्या मामले पर भी उन्होंने अपना बयान दिया.

ये भी पढ़ें- नेपाल भागने की फिराक में था बाहुबली राजन तिवारी.. यूपी के टॉप 61 माफियाओं की लिस्ट में नाम

"अतीक अहमद के मामले में कानून काम कर रहा है. अपराधी ने अपराधी को मारा है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शुटरों को गिरफ्तार कर लिया है. उमेश पाल की हत्या हुई, उसपर तो कोई टिका टिप्पणी नहीं. अब उनके परिवार को कौन देखेगा. उनके दो गार्ड की हत्या कर दी गई. उसके परिवार को कौन देखेगा. मैं अब आपसे पूछना चाहता हूं कि उमेश पाल की हत्या हुई. उनके परिवार को न्याय कौन देगा."- राजन तिवारी, पूर्व विधायक

एक भी आपराधिक मुकदमा नहीं है दर्ज: राजन तिवारी ने कहा कि बहुत दिनों से मेरी ये लालसा थी कि मैं सिंहेश्वर के महादेव धाम का दर्शन करूं. आज हम बाबा का दर्शन करने आए थे. जो भी लिस्ट आया है, सब बेबुनियाद है. सब मनगढ़ंत है. उत्तर प्रदेश में मेरे ऊपर कोई आपराधिक मुकदमा नहीं है. जो मुकदमा था वो खत्म हो गये हैं. एक दो राजनीतिक मुकदमा है. सरकार जांच करवाए, और दोषी होंगे तो सजा दे.

मधेपुरा में बाहुबली राजन तिवारी

मधेपुरा : बिहार और यूपी के बाहुबलियों में शुमार पूर्व विधायक राजन तिवारी (Former MLA Rajan Tiwari) मंगलवार को मधेपुरा पहुंचे. जहां सबसे पहले वे बाबा भोले की नगरी सिंहेश्वर स्थान पहुंच कर पूजा अर्चना की और पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यूपी में अपराधियों की लिस्ट में उनका नाम आना बेबुनियाद और मनगढंत है. उन्होंने कहा कि यूपी में उनके ऊपर एक भी आपराधिक मामले नहीं हैं. अतीक अहमद मामले में उन्होंने कहा कि सरकार अपना काम कर रही है. अपराधी को अपराधी ने मारा है. पुलिस ने अपनी तत्परता दिखाते हुए अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बिहार सरकार से सिंहेश्वर को पर्यटन स्थल बनाने की मांग की. अतीक हत्या मामले पर भी उन्होंने अपना बयान दिया.

ये भी पढ़ें- नेपाल भागने की फिराक में था बाहुबली राजन तिवारी.. यूपी के टॉप 61 माफियाओं की लिस्ट में नाम

"अतीक अहमद के मामले में कानून काम कर रहा है. अपराधी ने अपराधी को मारा है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शुटरों को गिरफ्तार कर लिया है. उमेश पाल की हत्या हुई, उसपर तो कोई टिका टिप्पणी नहीं. अब उनके परिवार को कौन देखेगा. उनके दो गार्ड की हत्या कर दी गई. उसके परिवार को कौन देखेगा. मैं अब आपसे पूछना चाहता हूं कि उमेश पाल की हत्या हुई. उनके परिवार को न्याय कौन देगा."- राजन तिवारी, पूर्व विधायक

एक भी आपराधिक मुकदमा नहीं है दर्ज: राजन तिवारी ने कहा कि बहुत दिनों से मेरी ये लालसा थी कि मैं सिंहेश्वर के महादेव धाम का दर्शन करूं. आज हम बाबा का दर्शन करने आए थे. जो भी लिस्ट आया है, सब बेबुनियाद है. सब मनगढ़ंत है. उत्तर प्रदेश में मेरे ऊपर कोई आपराधिक मुकदमा नहीं है. जो मुकदमा था वो खत्म हो गये हैं. एक दो राजनीतिक मुकदमा है. सरकार जांच करवाए, और दोषी होंगे तो सजा दे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.