मधेपुराः सिंहेश्वर बाजार में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने पहुंचे बीडीओ पर लोगों ने हमला कर दिया. किसी तरह सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें भीड़ से सुरक्षित बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि सब्जी विक्रेताओं ने अचानक गाड़ी घेर लिया और ड्राइवर के साथ मारपीट शुरू कर दी. खबर है कि मारपीट में गाड़ी चालक के साथ अन्य सुरक्षाकर्मियों को चोट लगी है.
इसे भी पढ़ेंः पटनाः शाम के 4 बजते ही बंद होने लगी दुकानें, फैसले पर दुकानदारों ने दी ये प्रतिक्रिया
गाड़ी पर पत्थर से हमला
दरअसल, सिंहेश्वर के बीडीओ अन्य कर्मचारियों के साथ अपनी गाड़ी से गाइडलाइन के तहत निर्धारित समय के बाद दुकानें बंद कराने पहुंचे थे. दुकानों को बंद कराया जा रहा था. तभी आक्रोशित दुकानदारों और सब्जी विक्रेताओं ने बीडीओ पर हमला कर दिया. भीड़ ने बीडीओ की गाड़ी पर पत्थर भी फेंके. जिससे वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया. इस हमले में गाड़ी चला रहा ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया है.
इसे भी पढ़ेंः पटना: सरकार के आदेश का दिख रहा असर, 4 बजे बन्द हुई दुकानें
हमले का वीडियो वायरल
वहीं, हमला होने के बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने गुस्साए लोगों को किसी तरह गाड़ी के पास से हटाया. ईटीवी भारत के पास मौजूद वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग बीडीओ की गाड़ी को घेरे खड़े हैं और चालक के साथ मारपीट करते हुए उसे गाड़ी से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं. विवाद किसी बात को लेकर शुरू हुआ यह अब तक साफ नहीं हो सका है. कहा जा रहा है कि चार बजे तक दुकानें बंद करने के आदेश से दुकानदारों में काफी गुस्सा है.