मधेपुरा: जिले में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप मनाया. इस दौरान उन्होंने सदर अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों के बीच फल वितरण किया. वहीं, इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष स्वदेश यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई जयंती
पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रो. रवींद्र चरण यादव ने कहा कि जिलाध्यक्ष स्वदेश यादव की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि विकास और राष्ट्रवाद के आदर्श अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी ने बिहार के विकास में अहम योगदान दिया था. इसके लिए उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है.
बीजेपी को मुकाम पर पहुंचाने में अहम योगदान
बता दें कि पूरे देश में बीजेपी आज जिस विजय पताका को फहरा रही है, उसे इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए जिस अटल संघर्ष के लिए अटल बिहारी वाजपेयी निकले थे. उसका परिणाम है कि आज पूरे देश में बीजेपी सिद्धांतों की उस राजनीति की फसल को काट रही है.