मधेपुरा: जिला कांग्रेस कमिटी ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार के विरोध में 15 नवंबर को आंदोलन करने की घोषणा की. कांग्रेस जिला इकाई के पर्यवेक्षक ने 5 नवंबर से 15 नवंबर तक पूरे जिला में पंचायत स्तर पर जागरुकता अभियान चलाने की भी घोषणा की. जिला पर्यवेक्षक शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी ने जिला कार्यालय में राज्य और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.
कांग्रेस जिला कार्यालय में बैठक
मधेपुरा में 15 नवंबर को जिला कांग्रेस कमिटी सरकार की नीतियों के खिलाफ आंदोलन करेगी. इसी को लेकर कांग्रेस जिला कार्यालय में एक बैठक रखी गई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पर्यवेक्षक शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी मौजूद रहे. उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी पार्टी लोगों को आर्थिक मंदी, बेरोजगारी की समस्या, जीडीपी में गिरावट से जुड़े मुद्दों को लेकर जागरूक कर रही है.
केंद्र सरकार पर हमला
जिला पर्यवेक्षक शत्रुघ्न प्रसाद सिन्हा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या बनी हुई है. वहीं, देश में 96 हजार लोगों ने अपना रोजगार खो दिया है. मोदी सरकार केवल योजनाओं का नाम बदलकर चला रही है. अधिकतर योजनाएं कांग्रेस सरकार की देन है.
राज्य सरकार पर हमला
जिला पर्यवेक्षक ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ने शुरुआत के 5 वर्षों में अच्छा काम किया. वहीं, वर्तमान समय में प्रशासन उनकी हाथों से निकल चुका है. अपराधों पर अब पुलिस की पकड़ नहीं रह गई है. प्रदेश में शराब माफियाओं का राज है, जिसकी वजह से हर दिन माफियाओं के गुर्गे मारपीट करते रहते हैं. सरकार को इसपर सख्त कदम उठाना चाहिए.