मधेपुराः जिले में चमकी बुखार से बचाव के लिए 17 जून से जापानी इंसेफ्लाइटिस टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. इसके तहत 1 से लेकर 15 साल तक के बच्चों को टीका लगाया जाएगा. सरकार कोरोना महामारी और चमकी बुखार से बचाव के लिए एक साथ लड़ाई लड़ रही है.
नियमित टीकाकरण में शामिल
सिविल सर्जन डॉ. सुभाषचंद्र श्रीवास्तव ने अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि तैयारी शुरू कर दी गई है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि 1 साल से 15 साल तक का एक भी बच्चा टीका से वंचित न रहे. उन्होंने कहा कि जपानी इंसेफ्लाइटिस को नियमित टीकाकरण में भी शामिल कर दिया गया है.
स्कूलों में भी होगा आयोजन
सिविल सर्जन ने कहा कि सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में भी जपानी इंसेफ्लाइटिस टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम आ जाने के कारण स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को कोरोना और चमकी बुखार से लड़ने में काफी परेशानी झेलनी पड़ेगी.
बच्चों की मौत
बता दें कि पिछले दो दशक से बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से बच्चों की मौत हो रही है. यह अब धीरे धीरे राज्य के दूसरे जिलों में भी पैर पसारने लगी है. चमकी बुखार खासकर बच्चों में होती है. जिसे देखते हुए सरकार ने जपानी इंसेफ्लाइटिस नामक टीकाकरण अभियान सघन रूप से चलाने का निर्णय लिया है. जिससे बच्चों को चमकी बुखार की चपेट में आने से बचाया जा सके.