मधेपुरा: जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के नयानगर गांव में दहेज नहीं देने पर बाइक से पेट्रोल निकाल कर पत्नी को जलाकर मौत के घाट उतार दिया गया था. इस मामले में नामजद आरोपी पति सहित परिजनों की घटना के एक सप्ताह गुजर जाने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.
ये भी पढ़ें... दहेज के लिए पति ने की पत्नी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मृतका के परिजनों का फूटा गुस्सा
मामले में नामजद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस के खिलाफ मृतका के परिजनों का गुस्सा फूटा. परिजनों ने थाने में घुसकर थानेदार और डीएसपी मुर्दाबाद का जमकर नारा लगाया.
उदाकिशुनगंज के डीएसपी सतीश कुमार दल-बल के साथ थाने पहुंचे तथा आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें...पटना: दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, परिजन फरार
क्या था मामला ?
बता दें कि बीते 28 मार्च को उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के नयानगर गांव में स्नेहा देवी का पति अनुरंजन सिंह सहित ससुराल वालों ने मायके से दहेज के रूप में रुपये नहीं लाने को लेकर मारपीट की. मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकालकर पीड़ित पर छिड़क दिया और आग लगा दी थी. जिसके कारण जलने से स्नेहा की मौत हो गई थी.