लखीसराय: बिहार के लखीसराय में पिता की हत्या (Son killed father in Lakhisarai) करने वाले युवक और 5 आपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिले में विगत 8 नवंबर की सुबह वायपास मोड़ स्थित पावर स्टेशन के पास वार्ड नं 27 के निवासी मनोज विश्वकर्मा की हत्या कर दी गई थी. मृतक की उसके पुत्र शिवम विश्वकर्मा और चार अज्ञात अपराधियों के द्वारा हथोड़ी और लौहे की रॉड से पीट-पीटक हत्या कर दी गई थी.
पढ़ें-जमुई: बाइक रखने के विवाद में कलयुगी बेटे ने बाप को पीट-पीट कर मार डाला
बुजुर्ग की हथौड़े से पीटकर हत्या: हत्या को को लेकर मनोज विश्वकर्मा के पुत्र शिवम कुमार ने कबैया थाना में अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराया था. जिसके अनुसंधान में लखीसराय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सह एएसपी सैयद इमरान मसूद के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. मनोज विश्वकर्मा के पुत्र शिवम कुमार से लिए बयान पर पुलिस को शक हुआ. जिसके बाद उसकी संदिग्ध व्यक्तियों से संपर्क होने की बात सामने आई. जांच के बाद नवादा के हिसुआ से पुलिस ने हत्या में शामिल चार अपराधियों और मृतक के पुत्र को गिरफ्तार किया. उनके पास से पांच एंड्राइड मोबाइल, एक छोटे मोबाइल के साथ हत्या में इस्तेमाल दो हथौड़ा, दो लौहे का रॉड बरामद किया गया है.
पुत्र ने की पिता की हत्या: लखीसराय एसपी पंकज कुमार ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी है कि दिनांक 8 नवबंर को मनोज विश्वकर्मा की हत्या सुबह टहलने के दरम्यान चार अज्ञात लोगों के द्वारा की गई थी. जिसको लेकर कबैया थाना में मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद इस केस के अनुसंधान को लेकर एसआईटी टीम और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सैयद इमरान मसूद के नेतृत्व में जांच टीम चलाई गई. पता चला कि मनोज विश्वकर्मा के पुत्र शिवम कुमार ने किसी कारण अपने पिता की हत्या को लेकर नवादा हिसुआ से अपराधिक लोगों को बुलाकर हत्या की है. जिसमें रौशन कुमार पिता देवनारायण वर्मा साकिन हटिया नीम, विकास कुमार पेसर मनोज कुमार , श्रृर्षि कुमार पेसर उचित प्रसाद ग्राम कहरिया और बबलू रविदास पेसर अमिरथ रविदास साकिन भुलन विगहा सभी नवादा के रहने वाले शामिल है.
"दिनांक 8 नवबंर को मनोज विश्वकर्मा की हत्या सुबह टहलने के दरम्यान चार अज्ञात लोगों के द्वारा की गई थी. जिसको लेकर कबैया थाना में मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद इस केस के अनुसंधान को लेकर एसआईटी टीम और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सैयद इमरान मसूद के नेतृत्व में जांच टीम चलाई गई. पता चला कि मनोज विश्वकर्मा के पुत्र शिवम कुमार ने किसी कारण अपने पिता की हत्या को लेकर नवादा हिसुआ से अपराधिक लोगों को बुलाकर हत्या की है."- पंकज कुमार, लखीसराय एसपी
पढ़ें-नवादा में पिता की हत्या मामले में कोर्ट ने पुत्र को सुनायी आजीवन कारावास की सजा