लखीसराय: जिले के चानन थाना अंतर्गत कुंदर रेलवे स्टेशन हॉल्ट पर ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गयी. सूचना पाकर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
जानकारी के अनुसार, युवक ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. हालांकि, मृतक की पहचान नहीं हो सका. युवक ट्रेन पकड़ने के लिए कुंदर हॉल्ट पहुंचा था.
पढ़ें: रोहतास: जहरीली शराब पीने से 5 की मौत! परिजनों ने स्वीकारा तो प्रशासन ने नहीं की पुष्टि
वहीं, थाना अध्यक्ष ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से शख्स की मौत हो गई. जिसके बाद उसका शव काफी क्षत-विक्षत हो गया है, इसलिए मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.