ETV Bharat / state

लखीसराय में तेज रफ्तार का कहर, बालू लदे ट्रक ने युवक को कुचला, आक्रोशित लोगों ने एनएच 80 को किया जाम - youth died in road accident in lakhisarai

Road Accident In Lakhisarai: लखीसराय में भीषण सड़क हादसे में 19 वर्षीय एक युवक की जान चली गई. हादसे के बाद आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर कार्रवाई की मांग की. पढ़ें पूरी खबर.

लखीसराय में बालू लदे ट्रक ने एक युवक को कुचला
लखीसराय में बालू लदे ट्रक ने एक युवक को कुचला
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 5, 2023, 1:08 PM IST

लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले के मेदनीचौकी थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां तेज रफ्तार से आ रही बालू लदे ट्रक ने 19 वर्षीय एक युवक को बुरी तरह से कुचल डाला, जिससे युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. उक्त घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने परिजनों के साथ मिलकर लखीसराय, मुंगेर और पटना जाने वाले मुख्य राष्ट्रीय सड़क राजमार्ग को जाम कर दिया.

सड़क पार करने के दौरान हादसा: इस संबध में ग्रामीण राहुल कुमार ने बताया कि मृतक शत्रुघ्न सड़क पार कर रहा था. इसी दरम्यान तेज रफ्तार से आ रही वाहन ने पिछे से धक्का दे दिया, जिसके बाद युवक की मौत हो गई. घटना के बाद लोगों ने ट्रक मालिक पर कार्रवाई के साथ मुआवजा देने को लेकर सड़क जाम कर दिया.

मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस: घटना की जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में पुलिसकर्मी घटनास्थल पहुंचे. पुलिस बल में लखीसराय एएसपी रोशन कुमार, सूर्यगढ़ा अंचल इंस्पेक्टर विजय शंकर, थानाध्यक्ष मेदनी चौकी राकेश कुमार सहित आस-पास के संगठन समिति के लोगों ने पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की. सकारात्मक आश्वासन और 20 हजार अनुदान के तौर पर देने के बाद काफी मशक्कत से लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटाया गया.


बालू की चोरी कर तेज चलाते हैं वाहन: बिहार में बालू तस्करी का खेल धड़ल्ले से चल रहा है. पुलिस के डर से बालू लगे वाहन के चालक बालू की चोरी कर हवाई जहाज की स्पीड में गाड़ियां उड़ाते हैं जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ता है. गुस्साए लोगों ने भी बताया कि रोजाना बालू की चोरी कर तेज रफ्तार से वाहन गांव की सड़कों को पार करती है जिसके वजह से अक्सर दुर्धटना होती है.

"तेज रफ्तार के कहर की वजह से सड़क हादसे में शत्रुध्न नामक एक युवक की मौत हुई है. लोगों के द्वारा कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम किया गया है. लोगों को कार्रवाई का अश्वासन दिया गया है, जांच चल रही है."- रौशन कुमार, एएसपी

पढ़ें: Lakhisarai Road Accident :सड़क किनारे खेल रहे थे बच्चे, तभी नौसिखया ड्राइवर ने मार दिया धक्का..एक बच्चे की मौके पर मौत

लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले के मेदनीचौकी थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां तेज रफ्तार से आ रही बालू लदे ट्रक ने 19 वर्षीय एक युवक को बुरी तरह से कुचल डाला, जिससे युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. उक्त घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने परिजनों के साथ मिलकर लखीसराय, मुंगेर और पटना जाने वाले मुख्य राष्ट्रीय सड़क राजमार्ग को जाम कर दिया.

सड़क पार करने के दौरान हादसा: इस संबध में ग्रामीण राहुल कुमार ने बताया कि मृतक शत्रुघ्न सड़क पार कर रहा था. इसी दरम्यान तेज रफ्तार से आ रही वाहन ने पिछे से धक्का दे दिया, जिसके बाद युवक की मौत हो गई. घटना के बाद लोगों ने ट्रक मालिक पर कार्रवाई के साथ मुआवजा देने को लेकर सड़क जाम कर दिया.

मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस: घटना की जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में पुलिसकर्मी घटनास्थल पहुंचे. पुलिस बल में लखीसराय एएसपी रोशन कुमार, सूर्यगढ़ा अंचल इंस्पेक्टर विजय शंकर, थानाध्यक्ष मेदनी चौकी राकेश कुमार सहित आस-पास के संगठन समिति के लोगों ने पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की. सकारात्मक आश्वासन और 20 हजार अनुदान के तौर पर देने के बाद काफी मशक्कत से लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटाया गया.


बालू की चोरी कर तेज चलाते हैं वाहन: बिहार में बालू तस्करी का खेल धड़ल्ले से चल रहा है. पुलिस के डर से बालू लगे वाहन के चालक बालू की चोरी कर हवाई जहाज की स्पीड में गाड़ियां उड़ाते हैं जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ता है. गुस्साए लोगों ने भी बताया कि रोजाना बालू की चोरी कर तेज रफ्तार से वाहन गांव की सड़कों को पार करती है जिसके वजह से अक्सर दुर्धटना होती है.

"तेज रफ्तार के कहर की वजह से सड़क हादसे में शत्रुध्न नामक एक युवक की मौत हुई है. लोगों के द्वारा कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम किया गया है. लोगों को कार्रवाई का अश्वासन दिया गया है, जांच चल रही है."- रौशन कुमार, एएसपी

पढ़ें: Lakhisarai Road Accident :सड़क किनारे खेल रहे थे बच्चे, तभी नौसिखया ड्राइवर ने मार दिया धक्का..एक बच्चे की मौके पर मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.