लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले में एकदिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन (wrestling competition organize at Lakhisarai) किया गया. कुश्ती जिले के आरके हाई स्कूल के मैदान में जिला कुश्ती महासंघ के तत्वाधान में आयोजित किया गया था. जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचे थे. प्रतियोगिता की अध्यक्षता बिहार कुश्ती चैम्पियन चंद्रभान पहलवान (Bihar wrestling champion Chandrabhan Pehelwan) ने किया. वहीं बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में राजद के पूर्व विधायक फुलेना सिंह शामिल हुए थे. इस दौरान कुश्ती के मैदान में पहलवानों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. जिसे देख दर्शक खूब रोमांचित हुए.
यह भी पढ़ें: वैशालीः बागवानी महोत्सव में शामिल हुए 6 जिलों के 550 किसान, मशरूम से बना चॉकलेट रहा आकर्षण का केंद्र
समस्तीपुर के पहलवान ने जीता पहला मैच: प्रतियोगिता का पहला कुश्ती मैच लखीसराय और समस्तीपुर के पहलवान के बीच हुआ. जिसमें समस्तीपुर के पहलवान ने बाजी मारी. मैच देखने और भाग लेने के लिए दूसरे राज्यों के पहलवान भी आए थे. प्रतियोगिता को देखने खासतौर पर बिहार के पूर्व चैंपियन पहलवान ददन पहलवान, बक्सर के पहलवान विवेकानंद पहलवान, नरमा लड्डू पहलवान, चवारा मसूदन पहलवान के अलावा कई और पहलवान मौजूद थे. बता दें कि इस कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हर साल होली पर्व के मौके पर किया जाता है. जिसमें राज्य के अलावा उत्तर प्रदेश और बंगाल के पहलवान भी हिस्सा लेते है.
विजेता को मिलेगा डेढ़ लाख की भैंस: कार्यक्रम के आयोजक बिहार कुश्ती चैम्पियन चंद्रभान पहलवान ने बताया कि कुश्ती प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को डेढ़ लाख की भैंस इनाम में दिया जाएगा. जबकि दूसरे और तीसरे क्रम के विजेता को 21 हजार और 11 हजार रुपए दिए जाएंगे. राजद के पूर्व विधायक फुलेना सिंह (RJD Ex MLA Phulena Singh) ने कहा कि यह खुशी की बात है कि आज भी इस खेल को जिंदा रखा गया है. उन्होंने प्रतियोगिता मे हिस्सा लेने वाले पहलवानों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि बिहार के पहलवानों ने प्रदेश और देश का नाम हमेशा ऊंचा किया है.
यह भी पढ़ें: रेस में हारा अनंत सिंह का 'लाडला', 'साधु' ने दी शिकस्त
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP