लखीसराय: जिले के नया बाजार दालपट्टी स्थित तैलिक पंचायत भवन सभागार में जेड सर्टिफिकेशन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद और जिलाधिकारी शोभेन्द्र कुमार चौधरी ने दीप जलाकर की. इस कार्यक्रम में जिले के विनिर्माण में कार्यरत इकाइयों के सभी व्यवसायी शामिल हुए.
'जीरो इफेक्ट, जीरो डिफेक्ट'
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम का विकास कैसे हो इस पर चर्चा करने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. वर्कशाप में बताया गया कि कौन से सूक्ष्म लघु उद्योग हैं, जिनकी स्थापना की जा सकती है. साथ ही बताया गया कि इस कार्यक्रम का थीम जेड है, यानी कि 'जीरो इफेक्ट, जीरो डिफेक्ट'. जिसमें बताया गया कि जो उत्पादन होगा उसका डिफेक्ट जीरो हो और उसका इफेक्ट जो हमारे पार्यावरण पर हो वह भी जीरो हो. ताकि पार्यावरण सुरक्षित रहे.
व्यवसायियों को पहुंचेगा लाभ
डीएम शोभेन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि लघु उद्यम मौसम विभाग की ओर से व्यवसायियों के हित के लिए विनि विनिर्माण में कार्यरत इकाइयों को प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही उन्होनें कहा कि इस प्रशिक्षण से सभी व्यवसायियों को काफी लाभ पहुंचेगा.