ETV Bharat / state

सरकार का 'हर घर नल का जल' का दावा फेल, कहीं चापाकल खराब तो कहीं सप्लाई बंद - सप्लाई

गांव में जगह-जगह पर चापानल खराब है. घरों में वाटर टंकी से पानी सप्लाई बंद है.  हर तरफ पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है.

चापानल
author img

By

Published : Apr 22, 2019, 10:51 AM IST

लखीसराय: राज्य सरकार की सात निश्चय योजना के तहत 'हर घर नल का जल' का दावा फेल होता नजर आ रहा है. जिले के खगौर ग्राम पंचायत के कई हिस्सों में पानी की कमी की वजह से लोग परेशान हैं.

इस गांव में जगह-जगह पर चापाकल खराब हैं. घरों में वाटर टंकी से पानी सप्लाई बंद है. हर तरफ पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. पेयजल के लिए खासकर ग्रामीण इलाकों में गरीब परिवारों को काफी मशक्कत के बाद अपने उपयोग लायक पानी का इंतजाम हो पाता है. वहीं, लखीसराय लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण कार्य प्रमंडल को गरीबों की इन समस्याओं से कोई सरोकार नहीं रहा है.

गांव में नहीं है पानी

वाटर प्लांट बनी शोभा की वस्तु
इस दौरान 80 ग्राम पंचायतों वाली लखीसराय जिले में कुछ ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री द्वारा सात निश्चय योजना के तहत कहीं-कहीं वाटर प्लांट लगाने के कार्य भी करवाए गए. लेकिन वह भी केवल एक शोभा की वस्तु बनकर रह गई है. मुख्यमंत्री वाटर प्लांट योजना के तहत बोरिंग का कार्य तो करवाया गया, लेकिन घरों में पाइप बिछाने का काम नदारद दिखा. यहां के लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए क्यूल नदी के बालू की खुदाई कर किसी तरह से काम चला रहे हैं.

चुनाव के बाद कार्य कराने का दावा
लखीसराय कार्य प्रमंडल के कार्यपालक पदाधिकारी हरिराम ने बताया कि खराब पड़े चापाकल के मरम्मत कराए जाएंगे. दूसरी तरफ हर घर नल जल योजना के तहत विभागीय प्रक्रिया के तहत बची हुई प्रक्रिया भी इलेक्शन के बाद पूरी कर ली जाएगी. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार यह दलित आबादी के बीच खबर गांव, वृंदावन गांव सहित कई मोहल्ले हैं. स्थानीय नेता और समाजसेवी को यहां की समस्या से कोई लेना देना नहीं है.

लखीसराय: राज्य सरकार की सात निश्चय योजना के तहत 'हर घर नल का जल' का दावा फेल होता नजर आ रहा है. जिले के खगौर ग्राम पंचायत के कई हिस्सों में पानी की कमी की वजह से लोग परेशान हैं.

इस गांव में जगह-जगह पर चापाकल खराब हैं. घरों में वाटर टंकी से पानी सप्लाई बंद है. हर तरफ पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. पेयजल के लिए खासकर ग्रामीण इलाकों में गरीब परिवारों को काफी मशक्कत के बाद अपने उपयोग लायक पानी का इंतजाम हो पाता है. वहीं, लखीसराय लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण कार्य प्रमंडल को गरीबों की इन समस्याओं से कोई सरोकार नहीं रहा है.

गांव में नहीं है पानी

वाटर प्लांट बनी शोभा की वस्तु
इस दौरान 80 ग्राम पंचायतों वाली लखीसराय जिले में कुछ ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री द्वारा सात निश्चय योजना के तहत कहीं-कहीं वाटर प्लांट लगाने के कार्य भी करवाए गए. लेकिन वह भी केवल एक शोभा की वस्तु बनकर रह गई है. मुख्यमंत्री वाटर प्लांट योजना के तहत बोरिंग का कार्य तो करवाया गया, लेकिन घरों में पाइप बिछाने का काम नदारद दिखा. यहां के लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए क्यूल नदी के बालू की खुदाई कर किसी तरह से काम चला रहे हैं.

चुनाव के बाद कार्य कराने का दावा
लखीसराय कार्य प्रमंडल के कार्यपालक पदाधिकारी हरिराम ने बताया कि खराब पड़े चापाकल के मरम्मत कराए जाएंगे. दूसरी तरफ हर घर नल जल योजना के तहत विभागीय प्रक्रिया के तहत बची हुई प्रक्रिया भी इलेक्शन के बाद पूरी कर ली जाएगी. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार यह दलित आबादी के बीच खबर गांव, वृंदावन गांव सहित कई मोहल्ले हैं. स्थानीय नेता और समाजसेवी को यहां की समस्या से कोई लेना देना नहीं है.

Intro:Lakhisarai l bihar

Slug. बिहार सरकार के सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल टाँय टाँय फिस्स..।। खगौर ग्राम पंचायत के दर्जनों हिस्सों में पानी के लिए है परेशान, चापानल खराब और वाटर टंकी से पानी सप्लाई बंद, हर तरफ मचा है हाहाकार

Report.. Ranjit Kumar Samrat

date..19 April 2019

Anchor/V.O. लखीसराय के खगौर ग्राम पंचायत में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है।बिहार सरकार के सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल टाँय टाँय फिस्स.सावित हो रही हैं.।। खगौर ग्राम पंचायत के दर्जनों हिस्सों में पानी के लिए जबरदस्त परेशानी है। सारे सरकारी चापानल खराब हो गया है और तो और वाटर टंकी से पानी सप्लाई भी बंद हो गया है, हर तरफ हाहाकार मचा है।

गर्मी के दस्तक देते ही सुखने लगा जलस्त्रोत

चैत्र-बैशाख की चिलचिलाती धूप, पछिया और पूर्वैया हवा के झोंके ने आमतौर पर लोगों के हलक सुखने लग जाती हैं।पलपल पानी की आवश्यकता होती हैं। ऐसे में गर्मी की दस्तक देते हैं गरीब परिवार को पीने के पानी के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है इसके बावजूद मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल योजना जनसामान्य के सामने मजाक साबित हो रहा है।

मुख्यमंत्री वाटर प्लांट योजना के टंकी बनी शोभा की बस्तु

पेयजल के लिए खासकर ग्रामीण इलाकों में गरीब परिवार को काफी मशक्कत के बाद अपने उपयोग लायक पानी का इंतजाम हो पाता है। लखीसराय लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण कार्य प्रमंडल को गरीबों की इन समस्याओं से ज्यादा सरोकार नहीं रहा है ।
इस दौरान 80 ग्राम पंचायतों बाली लखीसराय जिले में कुछ ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल योजना के अंतर्गत कहीं-कहीं वाटर प्लांट लगाने के कार्य करवाए गए । लेकिन वह भी शोभा की वस्तु बनकर रह गई है।
ऐसा ही देखने को मिला लखीसराय जिले के खगौर ग्राम पंचायत में जहां मुख्यमंत्री वाटर प्लांट लगाए तो गया लेकिन उसमें पानी नहीं है । लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए क्यूल नदी के बालू की खुदाई कर किसी तरह से काम चला रहे हैं। मुख्यमंत्री वाटर प्लांट योजना गाड़ने के कार्य तो करवाए गए लेकिन कहीं कहीं हर घर में पाइप बिछाने के कार्य नदारद देखा गया ।

चापानलो की मरम्मत एवं रखरखाव के मामलों में पीएचडी विभाग फिसड्डी

कहीं-कहीं तो लोगों को पानी की प्यास बुझाने के लिए पीएचडी विभाग के भरोसे छोड़ दिया गया। चापाकल की जलस्तर गिरते ही अक्सर घरों में पानी के लिए त्राहिमाम बजने लगी है। सरकारी चापाकल शोभा की वस्तु बनकर रह गया है ।
चापानलो की मरम्मत एवं रखरखाव के मामलों में पीएचडी विभाग फिसड्डी साबित हो रही है ।

29 अप्रैल को लोकसभा चुनाव का मतदान होना है। ऐसे में आम लोगों की मुख्य समस्या पीने के पानी की है । हर वोट मांगने वाले प्रत्याशी और उनके कार्यकर्ताओं को पानी की समस्या सुनाई जाती है । लेकिन नेता आचार संहिता के बात कह कर पल्ला झाड़ कर लौट जाते हैं।


लखीसराय सदर प्रखंड के अंतर्गत खगोर ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या12 स्थित वृंदावन गांव में हजारों लोग दिन के 9:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक पानी के समस्या से निजात पाने के लिए क्यूल नदी और ताल तलैया के चक्कर लगाते फिर रहे है। इसके बावजूद कहीं से कोई समुचित निराकरण नहीं हो पाया है।

लखीसराय कार्य प्रमंडल के कार्यपालक पदाधिकारी हरिराम ने बताया कि खराब पड़े चापाकल के मरम्मत कराए जाएंगे। दूसरी तरफ हर घर नल जल योजना के तहत विभागीय प्रक्रिया के तहत बची हुई प्रक्रिया भी इलेक्शन के बाद पूरी कर ली जाएगी। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार यह दलित आबादी के बीच खबर गांव वृंदावन गांव सहित कई मोहल्ले हैं । स्थानीय नेता और समाजसेवी को यहां की समस्या से कोई लेना देना नहीं है। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के हवाला देकर पानी की समस्या से निजात दिलाने के नाम पर कोई कार्य नहीं हो पा रहा है और आम लोग पानी के लिए त्राहिमाम है।



Body:बिहार सरकार के सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल टाँय टाँय फिस्स..।। खगौर ग्राम पंचायत के दर्जनों हिस्सों में पानी के लिए है परेशान, चापानल खराब और वाटर टंकी से पानी सप्लाई बंद, हर तरफ मचा है हाहाकार



Conclusion:बिहार सरकार के सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल टाँय टाँय फिस्स..।। खगौर ग्राम पंचायत के दर्जनों हिस्सों में पानी के लिए है परेशान, चापानल खराब और वाटर टंकी से पानी सप्लाई बंद, हर तरफ मचा है हाहाकार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.