ETV Bharat / state

लखीसराय में MLC चुनाव का मतदान संपन्न, विधानसभा अध्यक्ष ने किया मतदान - Bihar Assembly Speaker Vijay Kumar Sinha

लखीसराय में एमएलसी चुनाव (MLC Election in Lakhisarai) को लेकर मतदान संपन्न हो गया. बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने भी मतदान किया. सभी दल अपने अपने प्रत्याशियों के जीत का दावा कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

एमएलसी चुनाव में विधानसभा अध्यक्ष ने मतदान किया
एमएलसी चुनाव में विधानसभा अध्यक्ष ने मतदान किया
author img

By

Published : Apr 4, 2022, 7:26 PM IST

लखीसराय: बिहार में एमएलसी चुनाव (MLC Election in Bihar) को लेकर मतदान संपन्न हो गया. लखीसराय जिले में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से पूरा हुआ. किसी प्रकार की गड़बड़ी की खबर नहीं आई है. चुनाव को लेकर लखीसराय डीएम अधिकारी संजय कुमार (Lakhisaria DM Sanjay Kumar) ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. सभी मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ती की गई थी. इधर मतदान संपन्न होते ही सभी दल अपने-अपने प्रत्याशी के जीत का दावा करने लगे है.

यह भी पढ़ें: मुधबनी में एमएलसी चुनाव के लिए शांतिपूर्ण मतदान जारी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

विधानसभा अध्यक्ष ने मतदान किया: बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Bihar Assembly Speaker Vijay Kumar Sinha) ने लखीसराय प्रखंड कार्यालय पहुंचकर मतदान किया. विधानसभा अध्यक्ष को देखते ही पुलिसकर्मियों ने प्रोटोकॉल फॉलो किया. बता दें कि लखीसराय से चार प्रत्याशी खड़े है और मुंगेर से कुल 8 प्रत्याशी खड़े है. मिली जानकारी के अनुसार मुंगेर में 96.7 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले हैं. जबकि लखीसराय में वोट प्रतिशत क्या रहा, इसकी जानकारी नहीं मिली है.

विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि लोकतंत्र में सबको वोट करने का अधिकार है. ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान करना चाहिए. मतदान के अधिकार से ही समाज और देश को बदला जा सकता है. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष से बार-बार रुझान को लेकर प्रश्न करते रहे. लेकिन विजय सिन्हा ने अपने पद और वरियता का उचित परिचय देते हुए इसका जवाब नहीं दिया.

आरजेडी विधायक ने जीत का दावा किया: सूर्यगढ़ा के आरजेडी विधायक प्रह्लाद यादव (RJD MLA Prahlad Yadav) ने भी लखीसराय प्रखंड कार्यालय पहुंचकर मतदान किया. उन्होंने प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने के लिए नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि विधायक होने के बावजूद लखीसराय प्रखंड कार्यालय में उनके लिए ना कोई इंतजाम किया गया था और ना ही प्रोटोकॉल का पालन किया गया. उन्होंने महागठबंधन के प्रत्याशी अजय कुमार सिन्हा के जीत को लेकर दावा किया है. बता दें कि विधान परिषद चुनाव का नतीजा आगामी 7 अप्रैल को जारी होगा.

यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस का एग्जिट पोलः MLC चुनाव में 90 से 95% सीट NDA को मिलेगी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


लखीसराय: बिहार में एमएलसी चुनाव (MLC Election in Bihar) को लेकर मतदान संपन्न हो गया. लखीसराय जिले में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से पूरा हुआ. किसी प्रकार की गड़बड़ी की खबर नहीं आई है. चुनाव को लेकर लखीसराय डीएम अधिकारी संजय कुमार (Lakhisaria DM Sanjay Kumar) ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. सभी मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ती की गई थी. इधर मतदान संपन्न होते ही सभी दल अपने-अपने प्रत्याशी के जीत का दावा करने लगे है.

यह भी पढ़ें: मुधबनी में एमएलसी चुनाव के लिए शांतिपूर्ण मतदान जारी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

विधानसभा अध्यक्ष ने मतदान किया: बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Bihar Assembly Speaker Vijay Kumar Sinha) ने लखीसराय प्रखंड कार्यालय पहुंचकर मतदान किया. विधानसभा अध्यक्ष को देखते ही पुलिसकर्मियों ने प्रोटोकॉल फॉलो किया. बता दें कि लखीसराय से चार प्रत्याशी खड़े है और मुंगेर से कुल 8 प्रत्याशी खड़े है. मिली जानकारी के अनुसार मुंगेर में 96.7 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले हैं. जबकि लखीसराय में वोट प्रतिशत क्या रहा, इसकी जानकारी नहीं मिली है.

विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि लोकतंत्र में सबको वोट करने का अधिकार है. ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान करना चाहिए. मतदान के अधिकार से ही समाज और देश को बदला जा सकता है. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष से बार-बार रुझान को लेकर प्रश्न करते रहे. लेकिन विजय सिन्हा ने अपने पद और वरियता का उचित परिचय देते हुए इसका जवाब नहीं दिया.

आरजेडी विधायक ने जीत का दावा किया: सूर्यगढ़ा के आरजेडी विधायक प्रह्लाद यादव (RJD MLA Prahlad Yadav) ने भी लखीसराय प्रखंड कार्यालय पहुंचकर मतदान किया. उन्होंने प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने के लिए नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि विधायक होने के बावजूद लखीसराय प्रखंड कार्यालय में उनके लिए ना कोई इंतजाम किया गया था और ना ही प्रोटोकॉल का पालन किया गया. उन्होंने महागठबंधन के प्रत्याशी अजय कुमार सिन्हा के जीत को लेकर दावा किया है. बता दें कि विधान परिषद चुनाव का नतीजा आगामी 7 अप्रैल को जारी होगा.

यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस का एग्जिट पोलः MLC चुनाव में 90 से 95% सीट NDA को मिलेगी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.