ETV Bharat / state

लखीसराय: मतदाता जागरुकता को लेकर शिविर का आयोजन

जिला पदाधिकारी ने दिव्यांग, वृद्धजन और जरूरतमंदों का आह्वान करते हुए कहा कि आपके कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. बुनियाद केंद्र के माध्यम से सुविधा के लिए विभिन्न प्रकार के शारीरिक बीमारियों की मुफ्त जांच की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.

voter awareness camp organized
मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 9:50 AM IST

लखीसराय: जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने एक अनूठी पहल की है. जिले में 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुके युवा दिव्यांग लोगों से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के संबंध में डीएम ने अभिवादन पत्र देकर शुभकामनाएं दी.

जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन
बुनियाद केंद्र के प्रांगण में जिला स्वीप और पीडब्लूडी कोषांग के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुके जनार्दन कुमार, रवि कुमार, मदन मांझी सहित 12 से अधिक दिव्यांग युवाओं को अभिवादन पत्र देकर उन्हें मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की अपील की. उन्होंने ऐसे सभी दिव्यांग युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए अपने बूथ स्तरीय पदाधिकारी से संपर्क करें.

voter awareness camp organized
मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन

वांछित प्रविष्टियां भरने का निर्देश
जिलाधिकारी ने दिव्यांद युवाओं से कहा कि ए प्रपत्र. 6 में अपनी वांछित प्रविष्टियां भरकर समर्पित करें, जिससे उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जा सके. उन्होंने कहा कि स्वस्थ और मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदाता सूची में नाम दर्ज कराकर मताधिकार का प्रयोग करना बहुत जरूरी है. इस अवसर पर जिला स्वीप कोषांग की ओर से निर्वाचन के दौरान आईकॉन के रूप में अमित कुमार को घषित किया गया.

पंचायत वार कार्यक्रम का निर्धारण
सामाजिक सुरक्षा की सहायक निदेशक और स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी श्रीमती प्रेमलता कुमारी ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से मतदाता जागरूकता के लिए पंचायत वार कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं. इसमें जिला आइकॉन अमित कुमार की ओर से कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी और लोगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के साथ-साथ मताधिकार का प्रयोग करने ईवीएम जागरूकता इत्यादि अन्य कार्यक्रमों को शामिल किया जाएगा. इसके लिए प्रचार रथ शीघ्र ही पंचायतों के लिए रवाना किया जाएगा.

एक लाख रुपये का एफडी
इस अवसर पर मुख्यमंत्री निरूशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत मधु कुमारी, अशोक कुमार, अमरेश कुमार सहित अन्य लाभार्थियों को आईसीआईसीआई बैंक से एक लाख का एफडी प्रावधान के अनुसार मुहैया कराया गया. इशके साथ ही मुख्यमंत्री उज्जवल दृष्टि अभियान के अंतर्गत जिला पदाधिकारी के माध्यम से जय प्रकाश शाह, अनीता देवी, पारस पासवान, पिंकी देवी, वासुदेव पासवान, मुद्रिका सिंह सहित कईं जरूरतमंद व्यक्तियों को चश्मा प्रदान किया गया.

मुफ्त में कराई जा रही जांच
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने दिव्यांगए वृद्धजन जरूरतमंदों का आह्वान करते हुए कहा कि आपके कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. बुनियाद केंद्र के माध्यम से सुविधा के लिए विभिन्न प्रकार के शारीरिक बीमारियों की मुफ्त जांच की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. संजीवनी वाहन के माध्यम से मोबाइल थैरेपी की भी व्यवस्था की गई है. उन्होंने बुनियाद केंद्र के डीपीएम को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार के प्रावधान के मुताबिक केंद्र के माध्यम से सभी वांछित सुविधाएं जरूरतमंदों को उपलब्ध कराने की दिशा में समुचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. इसके साथ ही केंद्र के माध्यम से अब तक लाभान्वित लोगों की सफलता की कहानी को भी संकलित करें और इसका व्यापक प्रचार सुनिश्चित कराई जाए.

कई लोग रहें उपस्थित
इस मौके पर अपर समाहर्ता श्री इबरार आलम, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता संजय कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा की सहायक निदेशक प्रेमलता कुमारी, हलसी के प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी, बुनियाद केंद्र के परियोजना प्रबंधक सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहें.

लखीसराय: जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने एक अनूठी पहल की है. जिले में 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुके युवा दिव्यांग लोगों से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के संबंध में डीएम ने अभिवादन पत्र देकर शुभकामनाएं दी.

जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन
बुनियाद केंद्र के प्रांगण में जिला स्वीप और पीडब्लूडी कोषांग के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुके जनार्दन कुमार, रवि कुमार, मदन मांझी सहित 12 से अधिक दिव्यांग युवाओं को अभिवादन पत्र देकर उन्हें मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की अपील की. उन्होंने ऐसे सभी दिव्यांग युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए अपने बूथ स्तरीय पदाधिकारी से संपर्क करें.

voter awareness camp organized
मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन

वांछित प्रविष्टियां भरने का निर्देश
जिलाधिकारी ने दिव्यांद युवाओं से कहा कि ए प्रपत्र. 6 में अपनी वांछित प्रविष्टियां भरकर समर्पित करें, जिससे उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जा सके. उन्होंने कहा कि स्वस्थ और मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदाता सूची में नाम दर्ज कराकर मताधिकार का प्रयोग करना बहुत जरूरी है. इस अवसर पर जिला स्वीप कोषांग की ओर से निर्वाचन के दौरान आईकॉन के रूप में अमित कुमार को घषित किया गया.

पंचायत वार कार्यक्रम का निर्धारण
सामाजिक सुरक्षा की सहायक निदेशक और स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी श्रीमती प्रेमलता कुमारी ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से मतदाता जागरूकता के लिए पंचायत वार कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं. इसमें जिला आइकॉन अमित कुमार की ओर से कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी और लोगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के साथ-साथ मताधिकार का प्रयोग करने ईवीएम जागरूकता इत्यादि अन्य कार्यक्रमों को शामिल किया जाएगा. इसके लिए प्रचार रथ शीघ्र ही पंचायतों के लिए रवाना किया जाएगा.

एक लाख रुपये का एफडी
इस अवसर पर मुख्यमंत्री निरूशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत मधु कुमारी, अशोक कुमार, अमरेश कुमार सहित अन्य लाभार्थियों को आईसीआईसीआई बैंक से एक लाख का एफडी प्रावधान के अनुसार मुहैया कराया गया. इशके साथ ही मुख्यमंत्री उज्जवल दृष्टि अभियान के अंतर्गत जिला पदाधिकारी के माध्यम से जय प्रकाश शाह, अनीता देवी, पारस पासवान, पिंकी देवी, वासुदेव पासवान, मुद्रिका सिंह सहित कईं जरूरतमंद व्यक्तियों को चश्मा प्रदान किया गया.

मुफ्त में कराई जा रही जांच
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने दिव्यांगए वृद्धजन जरूरतमंदों का आह्वान करते हुए कहा कि आपके कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. बुनियाद केंद्र के माध्यम से सुविधा के लिए विभिन्न प्रकार के शारीरिक बीमारियों की मुफ्त जांच की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. संजीवनी वाहन के माध्यम से मोबाइल थैरेपी की भी व्यवस्था की गई है. उन्होंने बुनियाद केंद्र के डीपीएम को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार के प्रावधान के मुताबिक केंद्र के माध्यम से सभी वांछित सुविधाएं जरूरतमंदों को उपलब्ध कराने की दिशा में समुचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. इसके साथ ही केंद्र के माध्यम से अब तक लाभान्वित लोगों की सफलता की कहानी को भी संकलित करें और इसका व्यापक प्रचार सुनिश्चित कराई जाए.

कई लोग रहें उपस्थित
इस मौके पर अपर समाहर्ता श्री इबरार आलम, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता संजय कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा की सहायक निदेशक प्रेमलता कुमारी, हलसी के प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी, बुनियाद केंद्र के परियोजना प्रबंधक सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.