लखीसराय: मुंगेर जाने के क्रम बालगुदर टोल टैक्स के पास विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी का पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन किया. साथ ही माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए मुकेश सहनी ने सभी का धन्यवाद किया.
"बिहार में पहले से भी कार्यों का विकास होता रहा है. सीएम की देख-रेख में बहुत ही बेहतर काम करने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पर काम किया जा रहा है. बिहार में कई प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है"- मुकेश सहनी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, वीआईपी
मछली पालन की व्यवस्था
बिहार में जितने भी लैंड हैं, जिसमें खेती नहीं की जा रही है, उस पर मछली पालन की व्यवस्था की जा रही है. बिहार में 2.50 से तीन लाख हेक्टेयर में यह होने जा रहा है. मछली पालन व्यवसाय के लिए यह मिल का पत्थर साबित होगा. इसके अलावा भी कई विभाग में मजबूती से काम किया जा रहा है.