लखीसराय: बिहार के लखीसराय में तेज बारिश और वज्रपात दो युवकों पर कहर बनकर टूटा है. अचानक ठनका गिरने से दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है लखीसराय सिकन्दरा राजकीय राजपथ पर तेज बारिश होने के बाद भी बाइक पर सवार दो युवक जा रहे थे. अचानक बाइक सवार दोनों युवकों पर ठनका गिर गया. दोनों एक पेड़ से जा टकराए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई है.
पढ़ें-लखीसराय: बारिश के दौरान छत पर गई थी लड़की, वज्रपात ने ले ली जान
लखीसराय में वज्रपात से दो युवकों की मौत: इस दौरान गांव से गुजर रहे यात्रियों ने रोसड़ा गांव के लोगों की सूचना दी. जिसके बाद लोगों ने स्थानीय थाना रामगढ़ को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों की पहचान की. इस संबध में रामगढ़ थाना में तैनात एसआई गीता कुमारी ने बताया कि "रोसड़ा गांव के लोगों ने सूचना दी कि दो युवकों के चलते वाहन पर वज्रपात हो गया. इस कारण दोनों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान दुरडीह गांव के निवासी उमेश यादव के पुत्र अशोक मंडल और मनीष कुमार के रूप में हुई है."
बिहार में लगातार हो रही बारिश: मृत युवकों के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है. बता दें कि इन दिनों बिहार में लगातार बारिश हो रही है. कई जिलों में बारिश के साथ ठनका गिरने से जानमाल की क्षति भी हुई है. इसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. लोगों को बारिश के दौरान सुरक्षित जगहों पर रहने की अपील की गई है.