ETV Bharat / state

Accident in Lakhisarai: आमने सामने टकराया ट्रक, पीछे से आ रहे वाहन भी टकराये - लखीसराय में दो ट्रक टकराया

लखीसराज जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत रामपुर गांव के समीप एनएच 80 पर दो ट्रक आमने सामने टकरा गयी. इस घटना में आधे दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. इन्हें स्थानीय लोगों की मदद से तथा पुलिस पहुंचने के बाद घायल लोगों को लखीसराय सदर अस्पताल पहुंचाया गया है.

Accident in Lakhisarai
Accident in Lakhisarai
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 11:06 PM IST

लखीसराय: बिहार में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन ट्रैफिक विभाग लोगों को जागरूक करते रहता है. लोग सुरक्षित रहें इसके लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह भी मनाया जाता है. लेकिन, फिर भी हादसों पर लगाम नहीं लग पा रहा है. लोग जान गंवा रहे हैं या फिर अपंग हो जा रहे हैं. लखीसराज जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत रामपुर गांव के समीप एनएच 80 पर दो ट्रक आमने सामने टकरा गया.

इसे भी पढ़ेंः Lakhisarai Crime News: बुलेट की किस्त भरने को लेकर फर्जी लूट की रची साजिश, पुलिस ने किया मामले का खुलासा

इस घटना में आधे दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. इन्हें स्थानीय लोगों की मदद से तथा पुलिस पहुंचने के बाद घायल लोगों को लखीसराय सदर अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां मौजूदा डॉक्टरों ने घायलों को इलाज करते हुए पहली प्राथमिक उपचार कर इलाज करते हुए लोगों को पटना भेज दिया. हालांकि इस मौके पर लखीसराय का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एएसपी रोशन कुमार के नेतृत्व में घटना की जांच शुरू कर दी गई है. घटनास्थल पर लखीसराय और सूर्यगढ़ा पुलिस मौके पर मौजूद रहे.

कैसे हुआ हादसाः लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार से ट्रक आ रहा था. आमने सामने दोनों ट्रक आ गया. ट्रक आपस में टकरा गया. इनके टकराने के बाद पीछे से आ रहा वाहन भी ट्रक से जाकर टकरा गया. इस वजह से हादसा और भयानक हो गया. मौके पर चीख पुकार मच गयी. अफरा तफरी मच गयी. लोगों ने दूसरे वाहन से घायलों को निकाला. तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस भी मौके पर पहुंची. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों की हालत चिंताजनक बतायी जा रही थी.

लखीसराय: बिहार में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन ट्रैफिक विभाग लोगों को जागरूक करते रहता है. लोग सुरक्षित रहें इसके लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह भी मनाया जाता है. लेकिन, फिर भी हादसों पर लगाम नहीं लग पा रहा है. लोग जान गंवा रहे हैं या फिर अपंग हो जा रहे हैं. लखीसराज जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत रामपुर गांव के समीप एनएच 80 पर दो ट्रक आमने सामने टकरा गया.

इसे भी पढ़ेंः Lakhisarai Crime News: बुलेट की किस्त भरने को लेकर फर्जी लूट की रची साजिश, पुलिस ने किया मामले का खुलासा

इस घटना में आधे दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. इन्हें स्थानीय लोगों की मदद से तथा पुलिस पहुंचने के बाद घायल लोगों को लखीसराय सदर अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां मौजूदा डॉक्टरों ने घायलों को इलाज करते हुए पहली प्राथमिक उपचार कर इलाज करते हुए लोगों को पटना भेज दिया. हालांकि इस मौके पर लखीसराय का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एएसपी रोशन कुमार के नेतृत्व में घटना की जांच शुरू कर दी गई है. घटनास्थल पर लखीसराय और सूर्यगढ़ा पुलिस मौके पर मौजूद रहे.

कैसे हुआ हादसाः लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार से ट्रक आ रहा था. आमने सामने दोनों ट्रक आ गया. ट्रक आपस में टकरा गया. इनके टकराने के बाद पीछे से आ रहा वाहन भी ट्रक से जाकर टकरा गया. इस वजह से हादसा और भयानक हो गया. मौके पर चीख पुकार मच गयी. अफरा तफरी मच गयी. लोगों ने दूसरे वाहन से घायलों को निकाला. तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस भी मौके पर पहुंची. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों की हालत चिंताजनक बतायी जा रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.